शैलेन्द्र पटेल

भारतीय राजनीतिज्ञ

शैलेन्द्र पटेल (जन्म: 15 मई 1976) एक भारतीय राजनीतिज्ञ एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं। वे वर्ष 2013 से 2018 तक मध्य प्रदेश विधानसभा में इछावर क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।[1]

शैलेन्द्र रमेशचंद्र पटेल

पद बहाल
2013–2018
उत्तरा धिकारी करन सिंह वर्मा
चुनाव-क्षेत्र इछावर

जन्म 15 मई 1976 (1976-05-15) (आयु 48)
सीहोर, मध्य प्रदेश
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
जीवन संगी प्रज्ञा पटेल
बच्चे 2
निवास सीहोर
शैक्षिक सम्बद्धता एम. कॉम, एल.एल. बी
पेशा राजनेता

राजनीतिक कैरियर

संपादित करें

वह बन गये विधायक २०१३ में.[2]

राजनीतिक विचारों

संपादित करें

वह कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का समर्थन करते हैं।

व्यक्तिगत जीवन

संपादित करें

वह शादीशुदा हैं

राजनीतिक कैरियर

संपादित करें

2017 में उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 के बाद से वह इछावर एक बार भी क्यों नहीं आये.[3]

  1. "Shailendra Patel (Indian National Congress(INC)):Constituency- ICHHAWAR(SEHORE) - Affidavit Information of Candidate:". myneta.info. अभिगमन तिथि 2020-11-28.
  2. "विधायक प्रोफ़ाइल" (PDF). मध्यप्रदेश विधानसभा. मूल (PDF) से 17 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 May 2018.
  3. "What's stopping MP CM Chouhan from visiting Ichhawar: Congress MLA Shailendra Patel". newindianexpress.com. The New Indian Express. 29 November 2017. मूल से 17 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 May 2018.

यह भी देखें

संपादित करें