शैल अग्रवाल (जन्म २१ जनवरी १९४७)[1]) ब्रिटेन में बसी भारतीय मूल की हिंदी लेखक है। उनका जन्म बनारस में हुआ था। वे गद्य एवं पद्य दोनों विधाओं में समान अधिकार रखती हैं। उनके लेखन का कैनवस अत्यंत विस्तृत है। उनकी कहानियां मानव मन की सूक्ष्म अभिव्यंजना प्रस्तुत करती हैं तो कविताएं अपनी एक विशेष छाप छोड़ती हैं। उनके लेखन में बनारस की ताज़गी और ब्रिटेन की समझ दोनों की झलक देखी जा सकती है। उनका एक कहानी संग्रह 'ध्रुवतारा' और एक कविता संग्रह 'समिधा' प्रकाशित हो चुका है।

प्रकाशित कृतियाँ संपादित करें

कहानी-संग्रह :'ध्रुव-तारा'

काव्य-संग्रह 'समिधा' व 'नेति-नेति'

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "शैल अग्रवाल का परिचय". मूल से पुरालेखित 25 दिसंबर 2021. अभिगमन तिथि 22 दिसंबर 2021.सीएस1 रखरखाव: BOT: original-url status unknown (link)