गोला फेंक अथवा शॉटपुट ट्रैक और फील्ड घटना है जिसमें एक भारी गेंद को सीधे फेंकने के स्थान पर घुमाकर फिसलाया जाता है[1] जिससे वो अधिकतम दूरी पर जा सके। इस खेल को पुरुषों के लिए ओलम्पिक खेलों में इनके पुनः आरम्भ होने पर 1896 में शामिल किया गया जबकि महिलाओं को वर्ष 1948 में शामिल किया गया।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Dictionaries of the Scots Language:: SND :: putt v n1". अभिगमन तिथि 2021-12-05.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें