श्रीमान श्रीमती एक भारतीय हिन्दी हास्य धारावाहिक है। यह पहले दूरदर्शन पर फिर सब टीवी पर प्रसारित होने लगा। यह पहली बार वर्ष 1994 में प्रसारित हुआ।[1]

श्रीमान श्रीमती
शैलीहास्य
लेखकअशोक पटोले
निर्देशकराजन वाघधारे
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
सीजन की सं.1
एपिसोड की सं.143
उत्पादन
निर्मातागौतम अधिकारी
मरकन्द अधिकारी
कैमरा स्थापनबहू-कैमरा
प्रसारण अवधिलगभग 24 मिनट
मूल प्रसारण
नेटवर्कदूरदर्शन, सब टीवी
प्रसारण1994 (1994)
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से से 18 फ़रवरी 2012 को पुरालेखित।. अभिगमन तिथि: 28 जुलाई 2015.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें