श्री राधा रमण मंदिर भरतपुर , राजस्थान
श्री राधा रमण मंदिर भरतपुर , राजस्थान
स्थिति - मंदिर भरतपुर शहर की हृदय स्थली कहे जाने वाले लक्ष्मण मंदिर के निकट अटल बंद मार्ग पर स्थित है।
इतिहास - लगभग 155 वर्ष प्राचीन इस मंदिर को श्री लाला चेतराम जी पुत्र श्री लाला गंगा राम जी मोदी दीगिया ने निर्माण और राधा कृष्ण की युगल मूर्ति प्रतिष्ठा करा कर वैशाख सुदी 13 संवत 1925 सर्वसत्त्व सहित अपने निज गुरु वृन्दावन वासी श्री मन्माध्व गौड़ेश्वचार्य श्री गल्लू जी महाराज को भेंट किया।
मंदिर का विस्तार - मुख्य मंदिर से लगे हुए हॉल के फ़र्श का निर्माण सम्वत 2075 ( सन् 2018 ) में श्रीमती अजय रानी एवं श्री हरी शंकर गर्ग जी (लोहिया) ने करवाया। हॉल में माता श्री कैला देवी जी एवं शिवालय की मूर्तियां की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा श्रीमती शांति देवी एवं श्री रामनाथ जी बजाज (कपडा घर वालों )ने 28 फरवरी 2019 में करवाई।
पर्व एवं त्यौहार - राधा रमण जी मंदिर में वर्ष भर पर्व एवं त्यौहार , उल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाये जाते है। प्रमुख हैं - जन्माष्टमी , नंदोत्सव , राधाष्टमी एवं दीपावली के दुसरे दिन अन्नकूट। नंदोत्सव एवं अन्नकूट पर विशाल भंडारे में शहर के गणमान्य नागरिक प्रसादी पाते हैं। मंदिर में प्रति तीसरे वर्ष भागवत कथा आयोजित की जाती है। कथा व्यास के रूप में सर्व विख्यात - श्री श्री आलोक कृष्ण गोस्वामी जी महाराज वृन्दावन वाले अपनी ओजस्वी रसमयी वाणी से कथा का रसास्वादन कराते हैं। पूजा दर्शन एवं आरती की नियत सेवा पूजा पुजारी श्री वीरेंद्र शर्मा जी द्वारा की जाती हैं। पूरे दिन में श्री राधारमण जी की छह बार आरती की जाती है - मंगला आरती , श्रृंगार आरती , राज भोग आरती , उत्थापन आरती , संध्या आरती एवं शयन आरती।
प्रबंधन - मंदिर प्रबंधन के लिए 21 गणमान्य सदस्यों की कार्यकारिणी है। श्री मन्माधव गौड़ेश्वचार्य श्री गल्लू जी महाराज के वंशज एवं सुप्रसिद्ध भागवतकार श्री श्री आलोक कृष्ण गोस्वामी जी महाराज कार्यकारिणी के संस्थापक अध्यक्ष हैं। श्री रामनाथ बजाज अध्यक्ष एवं श्री चन्द्रमोहनजी गुप्ता (एडवोकेट) उपाध्यक्ष है। श्री मोहन लाल जी मित्तल मंत्री , श्री गोविन्द अग्रवाल जी (मैदा वाले ) संयुक्त मंत्री व् श्री प्रह्लाद प्रसाद लोहिया सहमंत्री हैं। श्री महेश सर्राफ़ जी कोषाध्यक्ष , श्री विनोद सिंघल जी ऑडिटर व् श्री विष्णु लोहिया व्यवस्थापक अचल सम्पति हैं। श्री मुकेश कुमार जी बजाज , श्री प्रेम गोयल जी, श्री मदन मोहन जी सर्राफ़, श्री जीतेन्द्र गोयल (ज्वाला जी ), श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल , श्री दिनेश चंद पंसारी , श्री अर्जुन बंसल जी (डेरी वाले ), श्री उमेश चंद जी अग्रवाल व् श्री प्रह्लाद गोयनका (फर्नीचर वाले )सदस्य हैं। मंदिर निर्माण व् भेंटकर्ता श्री चेतराम जी की छठवीं पीढ़ी के वंशज
डॉ डी डी गोयल भी कार्यकारिणी सदस्य है।
संपर्क - श्री मोहन लाल जी मित्तल (मंत्री) 9309391400 , श्री विष्णु लोहिया (व्यवस्थापक , अचल सम्पति ) 9414210808 , डॉ डी डी गोयल (सदस्य)9414023327 .
[1]
[2]
[3]
[4]
References
संपादित करें- ↑ "भरतपुर: राधा रमण मंदिर में हुआ श्री कृष्ण का अभिषेक, जन्मोत्सव के साथ नंदोत्सव की शुरुआत". Zee News. अभिगमन तिथि 2023-09-03.
- ↑ "श्री राधा रमण बिहारी मंदिर - Hindu temple - Bharatpur - Rajasthan | Yappe.in". yappe.in. अभिगमन तिथि 2023-09-03.
- ↑ "Damoh News: श्री गौर राधा रमण मंदिर में मनाई गई अनोखी होली, अन्नकूट पर लगाया गया 56 भोग". News18 हिंदी. 2023-03-09. अभिगमन तिथि 2023-09-03.
- ↑ "श्रीराधा-रमन मंदिर में सुबह ही जन्म ले चुके हैं कृष्ण, दर्शन के लिए पहुंचे भक्त". News18 हिंदी. 2017-08-15. अभिगमन तिथि 2023-09-03.