श्री विष्णु मन्दिर ज़िला देहरादून के रायपुर ब्लाक के खैरी खाददर गांव मे स्थित है। यह वही गाँव है जहा विख्यात महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज़ है। यहां हिन्दू देवता भगवान श्री विष्णु की प्रतिमा काले संगमर्मर से बनी हुई है तथा साथ ही देवी लक्ष्मी की प्रतिमा है। अन्य मूर्तियो मे भगवान राम परिवार, श्री शिव परिवार, राधाकृष्ण एवम गरुड देव विराजमान हैं। यह मन्दिर मनोकामना सिद्धि के लिये रातोंरात प्रसिद्ध हुआ है