श्रेणी:कार्टून पत्रिका

लम्बे समय तक भारत में कार्टून सिर्फ समाचार पत्र में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक कार्टूनों के रूप में ही लोकप्रिय रहे। राजनीतिक और सामाजिक कार्टूनों की पठनीयता के चलते ही सबसे पहले वरिष्ठ कार्टूनिस्ट के शंकर पिल्लई ने १९४२ में सिर्फ राजनीतिक कार्टूनों पर आधारित एक पूरी साप्ताहिक पत्रिका शंकर्स वीकली का प्रकाशन प्रारंभ किया। शंकर्स वीकली २७ वर्षों तक प्रकाशित होती रही। वर्तमान समय में रायपुर, छत्तीसगढ़ के त्र्यम्बक शर्मा इसी प्रकार की पत्रिका कार्टून वाच का प्रकाशन कर रहे हैं। १९९६ से प्रकाशित हो रही यह मासिक पत्रिका भारत भर के कार्टूनिस्टों के कार्टूनों का पुनः प्रकाशन और नए कार्टूनिस्टों को मंच प्रदान कर रही है।

उपश्रेणियाँ

इस श्रेणी में केवल निम्नलिखित उपश्रेणी है।

"कार्टून पत्रिका" श्रेणी में पृष्ठ

इस श्रेणी में निम्नलिखित 2 पृष्ठ हैं, कुल पृष्ठ 2