श्रेणी:गिद्ध
गिद्ध परभक्षी पक्षियों के अंतर्गत आनेवाले मुर्दाखोर पक्षी हैं, जिन्हें गृद्ध कुल (Family Vulturidae) में एकत्र किया गया है। ये सब पक्षी दो भागों में बाँटे जा सकते हैं। एक को नई दुनिया के गिद्ध कहते हैं जो दोनों अमरीकी महाद्वीप और उनके आस-पास के द्वीप समूहों में पाये जाते हैं। दूसरे को पुरानी दुनिया के गिद्ध कहते हैं जो बाकी के विश्व, जैसे अफ़्रीका, यूरोप और एशिया तथा इनके आस-पास के द्वीप समूहों में पाये जाते हैं।
इस श्रेणी में केवल भारत में पाये जाने वाली जातियों/प्रजातियों की सूची दी गई है।
"गिद्ध" श्रेणी में पृष्ठ
इस श्रेणी में निम्नलिखित 6 पृष्ठ हैं, कुल पृष्ठ 6