श्रेणी:झारखण्ड के नाटककार
यह 2000 में गठित भारतीय राज्य झारखण्ड के नाटककारों की श्रेणी है, जो मूल झारखण्ड के रहने वाले हैं या जिनकी कर्मभूमि झारखण्ड रही है। जिन्होंने रंगमंच, आकाशवाणी, दूरदर्शन अथवा अन्य माध्यमों के लिए नाट्यालेखों का सृजन हिंदी सहित झारखण्ड की मूल प्रादेशिक भाषाओं, यथा-मुंडारी, संताली, कुड़ुख, खड़िया, हो, नागपुरी, पंचपरगनिया, कुड़मालि, खोरठा में की है।