संख्यात्मक अवकलन
संख्यात्मक विश्लेषण (numerical analysis) में संख्यात्मक अवकलन (numerical differentiation) से आशय उन कलनविधियों से है जिनका उपयोग करके किसी बिन्दु पर अवकलज निकाला जा सके, यदि उस फलन के संख्यात्मक मान कई बिन्दुओं पर दिए हों।
मध्यान्तर (सेन्ट्रल डिफरेन्स) से अवकलज
संपादित करेंकिसी फलन के अवकलज की परिभाषा यह है-
इसमें यदि h का मान बहुत छोटा हो (तथा h > 0) तो,
- दाएँ तरफ से:
- बाएँ तरफ से:
उपरोक्त दोनों अवकलजों का औसत मान अधिक उपयुक्त होगा, अतः
संख्यात्मक अवकलन के कुछ सूत्र
संपादित करेंनीचे संख्यात्मक अवकलन करने के लिए उपयुक्त कुछ सूत्र दिए गए हैं। इसमें h का मान नियत होना चाहिए। अवशिष्ट पद भी दिए गए हैं।
- (प्रथम अवकलज):
- (द्वितीय अवकलज):
सन्दर्भ
संपादित करेंइन्हें भी देखें
संपादित करें- संख्यात्मक समाकलन (numerical integration)