मशीनी औजारों को प्रोग्रामित कमाण्डों के द्वारा स्वयंचालित कर देना संख्यात्मक नियंत्रण (Numeric Control) कहलाता है। अतः संख्यात्मक नियंत्रण में औजारों को हाथ द्वारा पहियों/लीवरों को घुमाकर नहीं चलाना पड़ता। एक बार काम को प्रोग्राम कर देने के बाद इसमें ऑपरेटर का हस्तक्षेप नहीं के बराबर रहता है। चूँकि वर्तमान समय में लगभग सारा संख्यात्मक नियंत्रण कंप्यूटर की सहायता से ही किया जाता है अतः इसे प्रायः कंप्युटर न्युमेरिकल कंट्रोल (CNC) ही कहा जाता है।

सुगामी की संख्यात्मक नियंत्रित बहुकार्यी टर्न मिल
सुगामी की संख्यात्मक नियंत्रित बहुकार्यी टर्न मिल

इन्हें भी देखें

संपादित करें