संगीत रचना : संगीत हर किसी के दृष्टि में अलग दिखाई देता है । कोई उन्हें सुनता है और कोई उन्हीं गहराई से अध्ययन करता है संगीत की रचना वैसे तो संगीत रचनाकार करते है पर जो रचना प्रकृति करती है ओ सुखद और आनंदित होता है और हृदय की गहराई को छूलेता है। संगीत के ध्वनियों को एक सुव्यवस्थित व्यवस्था में रखना संगीत रचना कहते है