संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान
संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान भारत का एक प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान हैं।
![](http://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/thumb/f/f7/Mumbai_03-2016_89_scene_in_Sanjay_Gandhi_National_Park.jpg/220px-Mumbai_03-2016_89_scene_in_Sanjay_Gandhi_National_Park.jpg)
स्थिति
संपादित करेंमुंबई स्थित १०४ वर्ग कि॰मी॰ क्षेत्रफल वाला यह उद्यान देश का प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान है ।
अविभाजित मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान था इस राष्ट्रीय उद्यान को वर्ष 2008 में टाइगर प्रॉजेक्ट के अन्तर्गत शामिल किया गया था ।