संतोष कोली स्मृति सम्मान

संतोष कोली स्मृति सम्मान (अंग्रेजी: Santosh Koli Smriti Samman) एक सम्मान पुरस्कार है जो हिन्दी अकादमी, दिल्ली के महिला विजेताओं को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है एवं संतोष कोली स्मृति सम्मान पुरस्कार के साथ दो लाख रुपए भी दिए जाते हैं।[1] इस पुरस्कार का निर्माण आम आदमी पार्टी के नेता संतोष कोली जो भ्रष्टाचार एवं माफियाओं के ख़िलाफ़ लड़ रही थी की याद मे बनाया गया था।[2] दिल्ली में २०१३ में विधानसभा चुनाव से पहले एक सड़क दुर्घटना में संतोष कोली मृत्यु हो गई थी।[3] यह पुरस्कार केवल महिलाओं को ही दिया जाता है।[4]

संदर्भ संपादित करें

  1. "हिन्दी अकादमी". hindiacademy.delhi.gov.in. मूल से 30 दिसंबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-07-23.
  2. "Delhi government announces Rs 2 lakh award in memory of Santosh Koli". The Indian Express (अंग्रेज़ी में). 2015-10-14. मूल से 8 फ़रवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-07-23.
  3. "दिवंगत 'आप' वॉलनटिअर के नाम पर हिंदी साहित्य सम्मान". Navbharat Times. मूल से 17 अक्तूबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-07-23.
  4. Group, Edristi (2017-04-18). Edristi Monthly Current Affairs March 2017 English: Edristi Monthly Current Affairs March 2016 English (अंग्रेज़ी में). Sam Samyik Ghatna Chakra.

Current Affairs Online Test 01 https://spradhparishya.blogspot.com/2024/01/current-affairs-online-test-01.html