यह गाँव मऊरानीपुर तहसील का सबसे बडा गाँव है।सकरार, झाँसी जिला का एक विकसित गाँव है। जो झाँसी मिर्जापुर हाई वे पर स्थित है। इस गाँव की जनसंख्या तकरीबन 20000 के पार पहुँच गई है।इस गाँव में थाना-सकरार,जिला पंचायत सीट व ग्राम पंचायत सीट आदि है।यहाँ की स्थानीय भाषा बुन्देलखंडी व आधिकारिक भाषा हिन्दी है।इस गाँव की साक्षरता दर लगभग 76% है।जो भारत की साक्षरता दर से अधिक है।शिक्षा के क्षेत्र में यह गाँव बहुत उन्नति कर चुका है।यहाँ पर 12 प्राथमिक विध्यालय,4 उच्च माध्मिक विध्यालय(इण्टर कॉलेज),1 माध्मिक विध्यालय ।सन् 1996 में सकरार थाना अस्तित्व में आया जब से लेकर अब तक इस थाने का बहुत अच्छा कार्यकाल रहा है। पास मे ही स्थित जावन गांव में झाड़ी बाबा सरकार के नाम से हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर दूर दूर से श्रद्धालु आते है

हां पर नगर पालिका परिषद की जरूरत है तथा अपने खुदके ब्लॉक की जरूरत