सक्ती, लेह

शक्ती, जाम्मू काश्मीर में एक गाव हैं जहॉ टाकथोक मठ स्थापित हैं।

सक्ती (Sakti) भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के लद्दाख़ क्षेत्र के लेह ज़िले की लेह तहसील में स्थित एक गाँव है। लद्दाख़ में तिब्बती बौद्ध धर्म के न्यिंगमा सम्प्रदाय का इकलौता मठ, तकथोक मठ, यहीं स्थित है।[1]

सक्ती
Sakti, Serthi
ग्राम
तकथोक मठ
देश भारत
राज्यजम्मू और कश्मीर
ज़िलालेह
तहसीललेह
ऊँचाई3812 मी (12,507 फीट)
जनसंख्या (2011)
 • कुल1,718
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
२०११ जनगणना कूट872

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "Blockwise Village Amenity Directory" (PDF). Ladakh Autonomous Hill Development Council. मूल से 9 सितंबर 2016 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 2015-07-23.