सचिन–जिगर

संगीतकार सचिन सांघवी तथा जिगर सरैया के संगीत के लिये उपनाम
(सचिनजिगर से अनुप्रेषित)

सचिन–जिगर (पूर्ण नाम ;सचिन सांघवी और जिगर सरैया) एक भारतीय जोड़ी गायक ,संगीत निर्देशक ,व्यवसायी और रिकॉर्ड निर्देशक है जो बॉलीवुड तथा गुजराती सिनेमा में कार्य करते हैं। [1]

सचिन-जिगर
जिगर, सचिन तेरी संग के दौरान
जिगर, सचिन तेरी संग के दौरान
पृष्ठभूमि
अन्य नामसचिन सांघवी और जिगर सरैया
मूलस्थानगुजरात ,भारत
विधायेंध्वनि-पट्टी, इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक, पॉप ,रॉक हिप हॉप, जैज़
पेशासंगीत ,निर्देशक ,गायक, रचनाकार, व्यवसायी
सक्रियता वर्ष2009–वर्तमान
लेबलटिप्स, सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट, इरोज इंटरनेशनल

सचिन का जन्म १४ जून १९८० में हुआ था जबकि जिगर का जन्म १२ अप्रैल १९८५ में हुआ था। इन्हें बचपन से ही संगीत से लगाव था।[2]

  1. जनसत्ता. "मेरी प्यारी बिंदु बॉक्स फर्स्ट डे ऑफिस कलेक्शनः". मूल से 16 मई 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 मई 2017.
  2. "वॉचमैन की नौकरी करने वाले रतन की आवाज के लाखों फैन्स". InKhabar.com. अभिगमन तिथि 13 मई 2017.