सज्जन कीर्ति

राजस्थानी भाषा में प्रकाशित होनी वाली पहली मासिक पत्रिका

सज्जन कीर्ति राजस्थानी भाषा में प्रकाशित होनी वाली पहली मासिक पत्रिका है। इसकी स्थापना मोहम्मद ज़हीर और धर्मेन्द्र सिंह गहलोट ने 2012 में की। इसपत्रिका का प्रकाशन उदयपुर से शुरू हुआ। [1]


नाम संपादित करें

इस पत्रिका का नाम सज्जन सिंह द्वार निकाले गए हिन्दी समाचारपत्र सज्जन कीर्ति सुधाकर पर रखा गया है।[1]

दर संपादित करें

इस मासिक पत्रिका का प्रारंभिक अंशदान 150 रुपय प्रति वर्ष रखा गया था।[1]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 28 जून 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 16 जुलाई 2017.