सदस्य:अभिलाष ब्रह्मर्षि/प्रयोगपृष्ठ

अभिलाष ब्रह्मर्षि उस व्यक्ति का नाम है जो कभी भी किसी पार्टी का तलवा चाटने का काम नहीं किया ऐसे तो अभिलाष ब्रह्मर्षि 20 साल के उम्र में ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे लेकिन किसी राजनीति पार्टी से जुड़े नहीं थे क्यू की अभिलाष ब्रह्मर्षि किसी पार्टी का तलवा चाटने को तैयार नहीं थे जो चीज गलत होगा उसका विरोध करना उनकी फिदरत हैं ओर जो राष्ट हित में कार्य होंगे उनका प्रशंशा करने में भी नहीं चूकते हैं ।

अभिलाष ब्रह्मर्षि हिन्दू पुत्र नाम के एक संगठन से जुड़े तक यह एक संबोधन ही था 2016 में राजीव ब्रह्मर्षि के विचार से सहमत थे क्यू की उनका भी वहीं विचार था जो अभिलाष ब्रह्मर्षि का था वह यह भी मानते थे की हमारा सोच ओर राजीव ब्रह्मर्षि जी का सोच एक ही हैं अभिलाष ब्रह्मर्षि प्रदेश उपाध्यक्ष रहते हुए लगभाग चार साल तक हिन्दू पुत्र संगठन के लिए कार्य किए और हजारों युवा को अपने साथ जोड़ा वैशाली जिले से लेकर पटना तक युवा वर्ग को हिंदुत्व के लिए जगाया ।।

अभिलाष ब्रह्मर्षि का जन्म बिहार के वैशाली जिले के डभैच पंचायत में हुआ था ।मोटे अक्षर