सदस्य:जय खीचड़/प्रयोगपृष्ठ

पानी का टैंकर चलाने वाले का बेटा नरेन्द्र बनेगा डॉक्टर, नीट में ऑल इंडिया 28 वीं रैंक

संपादित करें

लूणी गांव का बढ़ाया मान, दिल्ली एम्स में मिला प्रवेश, बधाइयों का लगा तांता

कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो... की कहावत को लूणी कस्बे के निकटवर्ती विष्णुनगर निवासी नरेन्द्र विश्नोई ने चरितार्थ कर दिखाया। नरेन्द्र विश्नोई ने नीट 2020 के जारी परीक्षा परिणाम में 720 अंकों में से 705 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर 28 वां स्थान प्राप्त किया। वहीं राजस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने गांव वलूणी का नाम रोशन किया।

पिता चलाते है पानी का टैंकर

संपादित करें

नरेन्द्र विश्नोई के पिता गांव मे ही पानी का टेंकर चलाकर व किसानी का काम कर अपना व अपने परिवार गुजारा करते है । पिता ने अपने पुत्र को डाक्टर बनाने का सपना देखा तो व इसके लिये अपने पुत्र को अपने तेजाराम विश्नोई को की भीनमाल मे व्याख्याता के पद पर कार्यरत थे के पास पढ़ाई के लिये भेजा व नरेन्द्र ने अपने चाचा के पास रहकर माध्यमिक तक की शिक्षा प्राप्त की।

बचपन से ही होनहार नरेन्द्र विश्नोई पढाई मे बचपन से ही होनहार रहा है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2017 की

दिल्ली एम्स मे मिला प्रवेश

संपादित करें

नरेन्द्र विश्नोई को भारत के सबसे प्रतिष्ठित दिल्ली एम्स मे एमबीबीएम की शिक्षा दसवीं की परीक्षा में 97 के लिये चयन हुआ। उसने बताया कि डाक्टर बन अधिक से अधिक गरीबों व निराश्रितों की सेवा करना ही उसका प्रमुख उद्देश्य है व इसके बारहवीं की बोर्ड परीक्षा लिये परिवार के सभी सदस्यो का सहयोग भी रहा है।

प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये वही में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। नीट की जाकर कोचिंग की। वहीं कोचिंग के साथ साथ प्रतिदिन दस घंटे से भी अधिक स्व अध्ययन करने से सफलता प्राप्त हुई। उसके पहले प्रयास में कुछ अंक कम आए उससे एक बार मन मे निराशा तो हुई लेकिन परिवार के सदस्यों व मित्रों ने हौसला बढ़ाया व लगातार तैयारी करने की सलाह दी।

तैयारी के लिये कोटा बधाइयों का लगा तांता

संपादित करें

नीट परीक्षा मे सम्पूर्ण भारत में 28 वां स्थान व राजस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई, पूर्व सांसद जोधपुर जसवंतसिंह विष्नोई, लूणी के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव जोगाराम पटेल, कुड़ी सरपंच चन्द्रलाल खावा, लूणी सरपंच हपियादेवी विश्नोई, कांकाणी सरपंच समदुदेवी विश्नोई, नरपतसिंह जोधा धांधिया, चैनसिंह जोधा धाधिया सहित जनप्रतिनिधियो व ग्रामौणो ने नरेन्द्र विश्नोई की उपलब्धि पर वधाईयां दी।