सदस्य:मंजुल/प्रयोगपृष्ठ

आँद्रे की सबसे फेमस फ़िल्म ब्रुकलिन नाइन – नाइन लोगो के बीच बड़ी सुर्ख़ियों में रही है । इस मूवी से हैट फ़ैन्स के दिल में जगह बना बैठे । आंद्रे ब्रूघेर की मृत्यु का कारण का आंद्रे की पीआर चैनल के माध्यम से उनकी टीम ने बताया कि वह काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे ।

कौन थे आंद्रे ब्रूघेर

आंद्रे ब्रूघेर की मृत्यु की न्यूज़ सुनते ही सब के सब ख़ामोश रह गये । आंद्रे एक वर्सटाइल हॉलीवुड एक्टर थे जिनका 61 वर्ष की आयु में डेथ हो हुई । आंद्रे ब्रूघेर का जन्म 1 जुलाई 1962 में शिकागो में हुआ था । उनकी पत्नी का नाम आमी ब्रेबसन था ।माइकल , यशयाह और वेस्ले नाम के तीन बेटो को जन्म दिया । इन्होंने अपनी थ्रेटर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई स्टैनफोर्ड युनिवर्सिटी से हुई इसके बाद इन्होंने जूलियर्ड स्कूल के ड्रामा डिवीज़न में भाग लिया था ।

ब्रूघर के अपने अभिनय से लोगो को अपने क़रीब रखा था । उनकी पहली फ़िल्म 1989 में ग्लोरी में थॉमस सियरल्स के रूप में की थी । आंद्रे को थीम सीरीज के लिए आंद्रे को करियर का दूसरा अवार्ड मिला था । इस थीम सीरीज को fx में स्ट्रीम हुई थी ।

धासू एक्टिंग के चलते इसने 11 बार एमी अवार्ड के लिए मनोनीत किया गया । वर्ष 2023 में आंद्रे को क्रिटिक्स चाइल्ड टेलीविज़न अवार्ड के लिए उनके ड्रामा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए मनोनीत किया गया था ।

सोशल मीडिया से आप अंदाज़ा लगा सकते है कितने प्रिय थे

कैप्टेन रे होल्ड की भूमिका निभाने वाले आंद्रे सबसे फेमस कॉमेडी टीवी सीरीज “ ब्रुकलिन नाइन – नाइन में सर्वेश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के रूप में दो बार “क्रिटेक्स चाइल्ड अवार्ड” अपने नाम किए है ।