[1]राजीव शर्मा मूलतः गंज बासौदा जिला विदिशा मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। राजीव शर्मा ने बरकतुल्लाह विश्वद्यालय से डिग्री व योगा की पढ़ाई की है। राजीव शर्मा ने मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट, कविता लेखन, एनसीसी सहित सामाजिक कार्यों में भी उपलब्धि प्राप्त की है। वर्तमान में राजीव शर्मा मध्य प्रदेश हॉयर एजुकेशन डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं।

  1. "Rajeev Sharma". www.facebook.com. अभिगमन तिथि 2020-09-12.