सदस्य:रोहित साव27/रिपोर्ट/विकि टैक्निकल ट्रेनिंग 2024
2024 के विकि टैक्निकल ट्रेनिंग कार्यक्रम में रोहित साव द्वारा भाग लिया गया। उसकी रिपोर्ट यहाँ सम्मिलित की गई है।
पहला दिन
संपादित करेंकार्यक्रम के पहले दिन हमें टैम्पलेट और स्क्रिप्ट की जानकारी दी गई। हमें इनके महत्व से परिचित कराया गया और साथ ही हम स्वयं कैसे नये टैम्पलेट और स्क्रिप्ट का निर्माण कर सकते हैं, इस विषय में हमें जानकारी दी गई। इसी क्रम में हमने टेस्ट विकि के विषय में भी जाना और कॉमन जे.एस और ग्लोबल जे.एस से भी परिचित हो सके।
इसके बाद एक प्रश्नोत्तर सत्र चला जहाँ हमें हमारे प्रश्नों को रखने का मौका दिया गया और साथ ही उनके उत्तर भी दिए गए। इसी सत्र में हमें डाटाबेस, पेज टेबल, एक्टर टेबल, रिवीजन टेबल, यूज़र टेबल और विकिपीडिया क्वेरी के विषय में बताया गया।
दूसरा दिन
संपादित करेंकार्यक्रम के दूसरे दिन हमें मूल रूप से विभिन्न प्रकार के उपकरणों से परिचित कराया गया। जिसमें सबसे पहले हमने कैम्पेन उपकरण के विषय में जाना, जिसकी सहायता से हम कार्यक्रम और आउटरीच के आयोजन सरलतापूर्वक कर सकते हैं। इसके बाद हमें पेटस्केन के बारे में बताया गया, जिससे हम आसानी से विकिपीडिया के किसी एक विशेष कैटगरी के लेखों को एक जगह देख सकते हैं और उन्हें व्यवस्थित कर सकते हैं। इसी सत्र में हमने ओपेन रिफाइन और सुपर सेट जैसे उपकरणों के विषय में भी जाना, जो मूलतः विकिडाटा में हमारे योगदान को और सामूदायिक चर्चाओं को सरल बनाने में सहायक हैं।
रोहित साव द्वारा किये गए कार्य
संपादित करेंरोहित साव द्वारा अन्य प्रतिभागियों के साथ मिलकर कुछ प्रोजेक्ट बनाए गए, विचार रखे गए और साथ ही कार्यक्रम की तस्वीरें ली गई। इन सबके साथ-साथ चेन्नई के कुछ ऐतिहासिक स्थलों की भी तस्वीरें ली गई जिन्हें कॉमन्स पर अपलोड किया गया है। साथ ही यहाँ से प्राप्त जानकारी को और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास भी किया जा रहा है।