सदस्य:हिन्दी विभाग मैट्स यूनिवर्सिटी/प्रयोगपृष्ठ
स्थापना
मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर के कला एवं मानविकी संकाय के अंतर्गत संचालित हिन्दी विभाग की स्थापना वर्ष 2012 में की गई थी। इसके पूर्व वर्ष 2006 से विश्वविद्यालय में हिन्दी के विषय अन्य पाठ्यक्रमों के साथ संचालित किये जाते रहे।
संचालित पाठ्यक्रम
हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी के माध्यम से रोजगारमूलक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता है। इनमें बी.ए. हिन्दी आनर्स पत्रकारिता एवं पर्यटन, एम.ए. हिन्दी, एम.फिल, पीेएचडी तथा हिन्दी माध्यम में पत्रकारिता एवं जनसंचार में एक वर्षीय डिप्लोमा का पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है।
रचनात्मक गतिविधियाँ
हिन्दी के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से विभाग द्वारा वर्ष 2012 से रचनात्मक गितिविधयों का संचालन किया जाता रहा है।
1. वर्ष 2013 से प्रथम बार "सबरंग कवि सम्मेलन" का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के ख्यातिप्राप्त कवियों ने हिस्सा लिया।
2. इसके उपरांत अखिल भारतीय स्तर पर प्रतिवर्ष कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के ख्यातिप्राप्त कविगण एवं साहित्यकार हिस्सा लेते हैं।
3. प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस के अवसर पर "हिन्दी सप्ताह" का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय तथा प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों, शालाओं के विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन, कहानी लेखन, हिन्दी साहित्यकारों के जीवन पर आधारित चित्रकला, काव्य पाठ, समसामयिक विषयों पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता, लोक नृत्य, लोक गायन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिससे विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया जा सके।
4. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए पर्यटन विषय पर निबंध, चित्रकला, माडल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
5. विद्यार्थियों मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु प्रति शनिवार योगा का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
6. हिन्दी साहित्य, पत्रकारिता एवं पर्यटन के विषयों पर विद्यार्थियों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत हिन्दी में समाचार वाचन, समाचार लेखन, स्क्र्पीट राइटिंग, एंकरिंग, रिपोर्टिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे विद्यार्थियों के कैरियर का निर्माण हो सके।
7. विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित कर अतिथि व्याख्यान का नियमित आयोजन किया जाता है।
8. प्रतिवर्ष विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थाओं द्वारा आयोजित की जाने वाली फोटोग्राफी प्रदर्शनी का भ्रमण कराया जाता है एवं फोटोग्राफी की तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान कराया जाता है।
हिन्दी विभाग की उपलब्धियाँ
राष्ट्रीय संगोष्ठी
1. वर्ष 2017 में "हिन्दी साहित्य, समाज, संस्कृति एवं पर्यटन" विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश की वरिष्ठ महिला साहित्यकार "मैत्रेयी पुष्पा" जी उपस्थित थीं। इस संगोष्ठी में देश व राज्य के शोधार्थियों, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों ने उपर्युक्त विषयों पर अपने शोध-पत्र प्रस्तुत किये।
2. वर्ष 2019 में दिनाँक 30 मार्च 2019 को "हिन्दी साहित्य एवं संचार माध्यम" विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ महिला साहित्यकार एवं पत्रकार गीता श्री (दिल्ली) उपस्थित रहेंगी।
पुरस्कार एवं सम्मान
1. हिन्दी भाषा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के विकास हेतु उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2015 एवं वर्ष 2016 में नवरंग काव्य मंच द्वारा "नवरंग शिक्षा रत्न" का सम्मान प्रदान किया गया।
2. स्वामी विवेकानंद जी की जयंति के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य युवा आयोग द्वारा आयोजित "यूथ फेस्ट-2018" में हिन्दी साहित्य के उत्थान के लिए हिन्दी विभाग को सम्मानित किया गया।
3. वर्ष 2018 में हिन्दी साहित्य एवं भाषा के क्षेत्र में दिये गये अतुलनीय सहयोग के लिए छत्तीसगढ़ राजभाषा प्रचार समिति द्वारा "राष्ट्रभाषा अलंकरण" से सम्मानित किया गया।
वेबसाइट - www.matsuniversity.ac.in
हिन्दी विभाग लिंक - http://www.matsuniversity.ac.in/ms-art-humanities-hindi.php
भवदीय
डॉ. रेशमा अंसारी
विभागाध्यक्ष, हिन्दी
मैट्स विश्वविद्यालय, रायपुर