मेरा नाम अलीना आनसिल जोर्ज है । मेरा जनम केरला के कोरिकोड नामक्क जिल्ले में ,६ जुन १९९७ में हुआ । मेरा पिताजी ,जोर्र्ज मातयु, एक किसान हौ ऑर मेरी माता, ग्रेसी ,एक गृहणी है । मौं अपने घर में सबसे बडी बेटी है एंव मेरी दो छोटी बहन भी हौ । मेरा घर में मेरी ८६ वार्षय दादि भी निवास कारती हौ । हम सब एक -दुसरे से बहुत प्रेम करते है । मौने अपनी बारहवी कक्षा तक कि पढाई सैंटा मेरीस हायरसेकन्ड्री स्कुल ,केरल से पुरी की हौ ओर मौं अपनी आगे की पढाई विज्ञान में क्राइस्ट कालेज ,बौंगलुर से पुरी कर रही है। मेरा अब तक का जीवन एक छोटे से गॉव ,कल्लानोट में बीता है ।मेरा ग्राम बहुत सुंदर है ओर चारो ओर ह्ररियाली ही हरियाली फैली है । मुझे बचपन से ही खेल-कुद में बहुत रुचि है ।मुझे क्षत्रंजा खेलना बहुत पसंद है। मेरी सबसे पसंदिदा पुस्तक बैबिल है। मेरे पिताजी मेरे प्रेरणा है ।मेरे पिताजी एक बहुत ही अच्छी व्य्क्ती है। वे जीवत में ह्मेशा खुश रहने को कोशिश करते है। उनका यह मानता है कि चाहे कोई वयक्ति कितनी भी सफलता क्यु न पाले ,उसे अपनी बीते हूए दिनों और समय को कभी नहीं भुलना चाहिए ।मेरे पिताजी ने मेरे हर सपने को साकार करने को प्यतन किया है ओर मूझे ह्मेशा सफल होने के लिए प्रेरित किया है।। मेरा लक्ष्य एक बहुत प्रसिछद गणितज्ञ बनना है। मुझे गणित बहुत प्रिय है ।ओर मुझे आपनी आगे की पढाई गणित में ही पुरी करनी है । मेरा यह मानता है कि मनुषय को चाहे कितनी भी सफलता प्राप्त हो जाए ,उसे ह्मेशा ज़मीन पे टिके रहना चाहिए ओर घमंट कभी नहीं करना चाहिए ।