सदस्य:Actor Prithvi Pandey/प्रयोगपृष्ठ

Actor Prithvi Pandey image
image of actor Prithvi Pandey

https://www.tofindianews.in/2024/09/prithavi-panday-has-been-gaining.html?m=1

Actor Prithvi Pandey


Bollywood एक्टर पृथ्वी पाण्डेय एक कलाकार हैं जो टीवी सीरियल, फिल्म, वेब सीरीज में खलनायक का किरदार निभाते हैं । इनका जन्म झारखंड राज्य के कोडरमा जिला के जयनगर गांव में हुआ ।

इनके पिता का नाम प्रभाकर पाण्डेय और मां का नाम मधु देवी है।इनके पिता एक दिग्गज़ कलाकार हैं और 2010 से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेता के रूप में काम कर रहे हैं। इनकी मां गृहणी है। एक्टर पृथ्वी पाण्डेय की पत्नी का नाम प्रीति पाण्डेय है।उनकी एक बेटी है जिसका नाम प्राप्ती पाण्डेय है।

इनकी शिक्षा कक्षा सातवीं तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जयनगर में हुई उसके बाद इनकी दसवीं तक की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय, मधवाटांड में हुई। आगे की शिक्षा पूरी करने के लिए अपने घर से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर हजारीबाग के अन्नदा महाविद्यालय में पूरा किए ।स्कूल से ही कला के क्षेत्र में इनको काफी लगाव रहा ,शिक्षा के दौरान अपने स्कूल में नाटक को लोगों के बीच प्रस्तुत किया करते थे और जब हजारीबाग आए तो वहां भी अपने कॉलेज में नाटक, नुक्कड़ नाटक, प्रहसन करके लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई।

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में आयोजित युवा महोत्सव में भी इन्होंने पूरे 5 साल नाटक किए और नाटक के निर्देशक भी रहे।कॉलेज में रहकर इन्होंने 4 साल तक राष्ट्रीय सेवा योजना को भी संचालित किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद किए।

पृथ्वी पाण्डेय के मन में अपनी पहचान के लिए भूख थी। लेकिन उन्हें लगता था कि अभी भी कुछ कमी है उस कॉन्फिडेंस को पैदा करने के लिए उन्होंने लगभग 2 साल माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में शिक्षक भी रहे और बच्चों के साथ बातचीत के दौरान अपने कॉन्फिडेंस और सीखने की ललक को बढ़ते रहे।उसके बाद अपने कला को रूप देने के लिए पृथ्वी पाण्डेय ने प्रयागराज एवं दिल्ली में 6 साल रंगमंच किया। उसके बाद 2016 में बॉलीवुड फिल्म नगरी मुंबई निकल गया। धीरे-धीरे सफलता को पाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत किया अपनी भाषा के उपर काम किया अपनी एक्टिंग पर काम किया है तब जाकर सफलता मिल रही है

अभी तक इन्होंने सैकड़ों टीवी सीरियल में मुख्य खलनायक का किरदार निभाया है।


8 से 10 पौराणिक कथाएं वेब सीरीज मैं असुर किरदार निभाया जैसे बजरंगासुर ,पंचासुर, एग्रीव , नरभक्षी ।