सदस्य:Agarwalm1711/प्रयोगपृष्ठ
मेरा नाम मोहित है। मै मुगलसराय,भारात का रेहने वाला हू। मे क्राइस्ट विश्वविद्यालय बंगलौर से बी कोम(ओनर्स) मे पेहले साल के अपने पेहले सेमेस्टर मे हु। मे अपनी पृष्ठभूमि, रुचियो , और अपने लक्ष्यो से अपका परिचय कराना चहता हू।
पृष्ठभूमि
संपादित करेंमैं चन्दौली जिला नामक एक छोटे से जिले मे पॅदा हुआ था। यह जिला वाराणसी जिले से सटा हुआ है। मैने आपने जीवन के सुरुआति १८ वषृ मुग़लसराय मे बिताये है। यह शहर प्रचिन काल से बहुत हि प्रचिलित है। इसका नाम मुग़लसराय पडने के पिछे यह कारण है कि अंग्रेज़ इस जगह को अपने रुकेने का स्थान बनाया हुआ था।
परिवार
संपादित करेंमेरे पिता जी का नाम अर्विन्द अगर्वाल है। वह पेशे से व्यपारि है। मेरी माँ , सविता अगर्वाल एक ग्रिहणी है। मेरा एक बडा भाई है। उसका नाम हेमन्त अगर्वाल है। वो मेरे पिता जी के करोबार मे उनके साथ है। मेरे माता पिता ने मुझे जिवन मे एक बहुत बडी बात सिखायी है की कभी भी हार नही मन्ना चहिये और अपने आप पे भरोसा रखना चहिये। और किसी का कभी भी अपमान नही करना।
शिक्षा
संपादित करेंमैने अपनी प्रारभिक शिक्षा क्रइस्ट द किग कोनवेनट सकूल से कक्षा ५ तक प्राप्त की । कक्षा ६ से लेकेर कक्षा १० तक मैने सन्त फ्रान्सिस स्कूल से शिक्षा प्रप्त कि। कक्षा ११ और १२ मैने [[सनबीम स्कूल से कीया है। और अब मै क्राइस्ट विश्वविद्यालय से बी कोम (ओनर्स) की डिग्री प्राप्त करने के लिये पडाई कर रहा हू।
रुचिया
संपादित करेंमुझे सुरु से ही किसी भि काम को पुरे सहि तरीके से करने का सौख राहा है। और सबसे जदा मुझे क्रिकेट का सौख है। मेरी रुचि नयी नयी चीजो के बारे मे जानने मै है। और इन सभी चीजो के साथ साथ मुझे पडाई का भी बहुत सौख है।
लक्ष्य
संपादित करेंमेरा जिवन मे एक इमनदार , नेक , और अच्छा एन्सान बनने की खव्यइश है। मै बस इतना कमियब बनना चाहता हू की मेरे बस मेरे घर वाले खुश रहे। और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये मेरी पुरी कोशिश रहेगी ।