सदस्य:Aisteenv/प्रयोगपृष्ठ
इस घटना के कुछ समय बाद देश में आम चुनाव हुआ. दिसंबर १९९०- जनवरी १९९१ ई. को विश्व हिन्दू परिषद् और बाबरी एक्शन कमेटी ने अपने-अपने दृष्टिकोष के समर्थन में दस्तावेज सौप दिये. आम- चुनाव के केंद्र में किसी भी दल को बहुमत नहीं प्राप्त हुआ परन्तु राजीव गांधी की निर्मम हत्या के फलस्वरूप केंद्र में कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप आयी ,दूसरा स्थान भारतीय जनता पार्टी को मिला. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी. सहमति के प्रयास : दिसंबर १९९० जनवरी १९९१ ई. में विश्व हिन्दू परिषद् और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने अपने अपने दृष्टिकोण के समर्थन में सरकार को दस्तावेज सौप दिये थे. दोनों पक्षो ने विवादित ढाचे की जॉज के हेतु विशेषज्ञों की सूची भी सरकार को दी. इसके बाद उत्तर प्रदेश की सरकार ने विवादित ढाचे के आस पास की भूमि का अधिग्रहण कर लिया और विश्व हिन्दू परिषद् ने वहाँ जबूतरा बनाने का कार्य प्रारम्भ किया. न्यायालय के हस्तक्षेप और प्रधान मंत्री पी.वी.नरसिम्हाराव की सूझ-बूझ के फलस्वरूप विश्व हिन्दू परिषद् ने कार्य रोक दिया और प्रधानमंत्री को समस्या के समाधान के लिए तीन माँह का समय दिया. इसके बाद विश्व हिन्दू परिषद् और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के नेतओ की बैठक हुई परन्तु समस्या का कोई समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है विश्व हिन्दू परिषद् निर्माण कार्य करने के लिए कटिबद्ध थे और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी यह होने नहीं देना चाहती. हिन्दुओ का तर्क है कि विवादित मंदिर वही था और वही रहेगा परन्तु मुसलमानो का तर्क है कि उक्त स्थल पर कोई मंदिर था ही नहीं . इस मंदिर मस्जिद विवाद के कारण राष्ट्र में बहुत अधिक छति हुई है परन्तु विवाद ज्यो का त्यों देश कि जनता पर हावी हो रहा है. प्रत्येक सच्चा भारतीय यह चाहता था कि इस समस्या का समाधान सदभावनापूर्वक वातावरण में निकल जाये. मंदिर मस्जिद विवाद देश के साम्प्रदायिकता एकता के लिए अत्यंत घातक है और मिल जुलकर इसका समाधान ढूंढना ही इसका उपाय है . आखिर में इस विवाद को लेकर बहुत दंगे हुए, बीजेपी के मुख्या पर भी बाबरी मस्जिद मुद्दे पर प्रश्न उठाये गए . एक ओर हिन्दूओ की अर्चना ओर दूसरी ओर मुसलमानो की कट्टरता के कारण देश को बहुत नुकसान हुआ. इस विवाद के कारण कई मासूमो ने अपने प्राण दान दिए. यह भारत के विवादो में एक बड़ा विवाद बन गया जिसे सुनकर कई आँखें नम्म ओर कई होठ सहम जाते है .