क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

संपादित करें
 
भारतीय रिजर्व बैंक


क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) छोटे और सीमांत किसानों , खेतिहर मजदूरों , कारीगरों और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्यमियों को ऋण और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का उद्देश्य रकता है । क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थानीय स्तर बैकिंग संगठन है जो भारत के विविध राज्यों मे बैकिंग का काम करता है। वे मुख्य रूप से बुनियादी बैकिंग और वित्तीय सेवाओं के साथ भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा करने के लिए एक द्रुश्य के साथ बनाया गया है। हालांकि, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखाएँ शहरी संचालन के लिये स्थापित हो सकती है और वे शहरी क्षेत्रों मे अपना कामकाज संभाल सकते है। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अपना कामकाज वहाँ तक सीमित रकता है जहाँ भारतीय सरकार अधिसूचित करता है। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बहुत से अधिक कर्तव्य निभाता है जैसे कि-

                      * ग्रामीण और अर्ध - शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना
                      * मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी के भुगतान , पेंशन आदि के वितरण की तरह सरकार के संचालन का भार उठाना
                      * लॉकर की सुविधा, डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह पैरा-बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को एक अध्यादेश के प्रावधानों के तहत सितंबर 1975 और आरआरबी अधिनियम, 1976 को पारित कर दिया और स्थापित किया गया था । यह इसलिए स्थापित किया गया था क्यूकि कृषि और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पर्याप्त बैंकिंग और क्रेडिट की सुविधा प्रदान कर सके । उन्होंने इसे नरसिंह समिति की सिफारीश के तहत इंदिरा गांधी की सरकार के कार्यकाल के समय लागू किया गया क्यूकि उस समय 70 प्रतिशत भारत के लोग गरीबी की रेखा से नीचे थे । क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की विकास की प्रक्रिया सन 2 अक्टूबर 1975 में शुरु हुई थी और इसकी शुरूआत देश का पहला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जिसका नाम है प्राथमा बैंक से हुई जिसकी अधिकृत पूंजी 5करोड रुपए थी। और सन 2 अक्टूबर 1976 में और 5 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको की शुरूआत हुई जिसकी अधिकृत पूंजी 100 करोड थी । क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक केंद्र सरकार, राज्य सरकार और प्रायोजक बैंक के स्वामित्व थे ।

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विनियमन

संपादित करें
 
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विनियमित कृषि और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक करता है । वर्तमान मे राज्य स्तर पर 7 राज्यों मे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है । वे राज्य है-

                                   * त्रिपुरा
                                   * नगालैंड 
                                   * मणिपुर
                                   * मिज़ोराम
                                   * अरुणाचल प्रदेश
                                   * मेघालय 
                                   * पुडुचेरी 
     
      कर्नाटक और गुजरात ने राज्य स्तर पर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की माँग की है । 

भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या है 43

2011 के मार्च के अंत तक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की कुल संख्या 82 थी । सन 2014 के मार्च के अंत तक इसकी कुल संख्या 64 तक घिर गई। सन 2015 के मार्च के अंत तक इसकी कुल संख्या 57 हो गई । 2024 में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की कुल संख्या 43 रह गयी हैं|

संगठनात्मक संरचना

संपादित करें

निम्नलिखित एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अधिकारियों के पदानुक्रम इस प्रकार है-

                                   * निदेशक मंडल
                                   * अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
                                   * महाप्रबंधक
                                   * मुख्य प्रबंधक
                                   * वरिष्ठ प्रबंधक
                                   * अधिकारी

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के महत्व

संपादित करें
           *छोटे और सीमांत किसानों, खेतिहर मजदूरों , चाहे व्यक्तिगत रूप से या समूहों में, और सहकारी समितियों , कृषि प्रसंस्करण समितियों , सहकारी खेती समाज, मुख्य रूप से कृषि प्रयोजनों के लिए या कृषि कार्यों और अन्य के प्रगति के लिए ऋण देना ।
           *जमा स्वीकार(Accepting Deposit) ।  
           *कारीगरों , छोटे उद्यमियों और छोटे व्यापार, वाणिज्य और उद्योग या सहयोग के अपने क्षेत्र के भीतर अन्य उत्पादक गतिविधियों में लगे हुए साधन के व्यक्तियों को ऋण देना ।
  1. आंध्र प्रगथी ग्रामीण बैंक, कडापा
  2. चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक, गुंटूर
  3. सप्तागिरी ग्रामीण बैंक, चित्तूर
  4. अरुणाचल प्रदेश रूरल बैंक, नहार्लगुन
  5. असम ग्रामीण बैंक, गुवाहाटी
  6. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, पटना
  7. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, मुजफ्फरपुर
  8. छतीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, रायपुर
  9. बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक, भरूच
  10. सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक, राजकोट
  11. सर्व हरयाणा ग्रामीण बैंक, रोहतक
  12. हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, मंडी
  13. एल्लाकुई देहाती बैंक, श्रीनगर
  14. जम्मू एंड कश्मीर ग्रामीण बैंक, जम्मू
  15. झारखण्ड ग्रामीण बैंक, राँची
  16. कर्नाटक ग्रामीण बैंक
  17. कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक, धारवाड़
  18. केरल ग्रामीण बैंक, मलप्पुरम
  19. मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, छिन्दवारा
  20. मध्यांचल ग्रामीण बैंक, सागर
  21. महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक, न्यू औरंगाबाद
  22. विधर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक, नागपुर
  23. मणिपुर रूरल बैंक, इम्फाल
  24. मेघालय रूरल बैंक, शिल्लोंग
  25. मिजोरम रूरल बैंक, इजवाल
  26. नागालैंड रूरल बैंक, कोहिमा
  27. ओडिशा ग्राम्य बैंक, भुवनेश्वर
  28. उत्कल ग्रामीण बैंक, बोलांगीर
  29. पुदुवई भराथिआर ग्रामा बैंक, पुदुच्चेरी
  30. पंजाब ग्रामीण बैंक, कपूरथला
  31. बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, अजमेर
  32. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, जोधपुर
  33. तमिल नाडु ग्रामा बैंक, सेलम
  34. आंध्रा प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
  35. तेलेंगना ग्रामीण बैंक, हैदराबाद
  36. त्रिपुरा ग्रामीण बैंक, अगरतला
  37. आर्यावत ग्रामीण बैंक, लखनऊ
  38. बड़ौदा युपी बैंक, राय बरेली
  39. प्रथम युपी ग्रामीण बैंक, मोरादाबाद
  40. उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, देहरादून
  41. बंगीया ग्रामीण विकास बैंक, बेरहामपुर
  42. पश्चिमबंगा ग्रामीण बैंक, हावराह
  43. उत्तरबंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, कुच बिहार

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के नाम और टोल फ्री नंबर

[1] [2]


  1. https://en.wikipedia.org/wiki/Regional_Rural_Bank
  2. http://www.yourarticlelibrary.com/banking/rrbs-structure-and-functions-of-the-regional-rural-banks/26347/