अभिनेता अनिल कुमावत Actor Anil Kumawat संपादित करें

जन्म - 13 अक्टूबर 2001

अनिल कुमावत - शेखावाटी क्षेत्र में सिनेमा व् थिएटर को एक नयी पहचान देने में प्रयाशरत एक ऐसे कलाकार है जिन्होंने अपने दम पर राजस्थान लेवल पर हजारो पर राज़ किया है | अनिल कुमावत राजस्थान के चुरू जिले के घन्टेल गाँव के निवासी है |

अनिल कुमावत 2015 से एक्टिंग फील्ड में काम करते आ रहे है वो एक अच्छे रंगकर्मी है |

अनिल कुमावत ने अबतक हजारो नाटको में अभिनय किया है जिनमे उनके कुछ चर्चित नाटको की सूचि कुछ इस तरह सेहै - 1 . आखिर कब तक , बेटी बचाओ बेटी पढाओ , हाँ यही है वो हिंदुस्तान , कोरा पन्ना ,हमसाया , माँ , सरहदे , सरहदपार , उनका एक चर्चितशोलो एक्ट प्ले भी है जिसने उन्हें शेखावटी में एक अलग पहचान दी वो है - मौन मुस्कान | अनिल कुमावत ने नुक्कड़ नाटक से भी लोगों में संवेदनाये उजागर की है | अनिल कुमावत ने एक शोर्ट फिल्म इम्तिहान में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है | अनिल कुमावत अभी जयपुर के रविन्द्र मंच से थिएटर कर रहे है | युवा कलाकार अनिल कुमावत ने ऐसे बहुत से प्रोजेक्ट में काम किया है जो लोगो को काफी पसंद आये है |