सदस्य:Anirbanmukherjee5471/प्रयोगपृष्ठ
मेरा नाम अनिरबान मुखेर्जी है। मै बैङ्ग्लुरु, भारत का रहने वाला हू। मै क्राइस्ट युनिवर्सीटि, बैङ्ग्लुरु मे बी कॉम ऑनर्स मे पहले साल के पहला सेमेस्टर मे हू। मै अपनि पृष्टभूमि, रुचियओं,परिवार और अपने लक्ष्यों से अपना परिचय कराना चहता हू।
पृष्ठभूमि
संपादित करेंमेरा जन्म बैङलुरु नामक शहर मे हुआ। यह शहर भारत के करनाटका राज्य मे स्थित है। यह शहर करनाटक राज्य कि राजधानि है। लेकिन मेरे माता-पिता पश्चिम बंगाल के रह्ने वाले है। मैने मेरे जीवन कि १८ साल इस शहर मे बिताया है। और मुझे खुशी है कि मै इस शहर मे हि रहकर मेरि ऊची शिक्षा प्राप्त कर सकु।
परिवार
संपादित करेंमेरे पिता का नाम सुभाशिश मुखर्जी है। वह पेशे मे एक इनजीनियर है। मेरे मॉं, जिनका नाम शुभरा मुखर्जी है, पेशे मे एक अध्यापिका है। मेरा एक जुड्वा भाई है, और एक बरी बहन भी है। इन सब के अलावा मेरे घर मे मेरे दादिमा और चचेरा भाई भी रहता है। मेरे परिवार कि सब्से महत्वपूर्ण सीख जीवन मे धैर्य रखना, गुरुजनो का सम्मान करना, सदा सच बोलना, और जीवन मे हर काम प्यार, लगाव और महनत से करना है।
शिक्षा
संपादित करेंमैने मेरा प्रारंभिक शिक्षा बैङ्ग्लुरु के नेशनल पब्लिक स्कूल से प्राप्त किया है। इस विध्याल्य मे मैने दस्वी अंक तक परा है। उसके बाद मेरे ग्यारह और बारह आंक कि शिक्षा मैने सी एम आर नेशनल पी यू कॉलेज से प्राप्त की। और अब मै अपने ऊंची शिक्षा के लिये क्राइस्ट कॉलेज मे आया हू। मुझे इस बात क गर्व होता है कि आज मै क्राइस्ट युनिवर्सीटी जैसा एक अछे कॉलेज क हिस्सा बन सका। ऐसा मौका सबको नही मिलता।
रुचियॉं
संपादित करेंमै जीवन के हर पहलू के बारे मे सकारात्मक हूं। मुझे टीवि देखना, फुटबॉल खेलना, खेलदूल करना, गारी चलाना, किताबे परना, गाने सुन्ना, अखबार परना, आदि मे अधिक रुची है।
लक्ष्य
संपादित करेंअगर जिन्दगी मे सफलता प्राप्त करना है तो हर किसी के जीवन मे लक्ष्य होना आवश्यक होता है। बिना किसि लक्ष्य के हमारी जीवन एक दिशाहीन जहाज के जैसा होता है। इसीलिये मैने भि मेरे जीवन मे एक लक्ष्य रख है। मै मेरे जीवन मे एक चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहता हू। मेरा बचपन से सपना था कि मै एक चार्टर्ड एकाउंटेंट बनू। मेरे जीवन मे और एक लक्क्ष्य है कि मै जिन्दगी मे सम्मान के साथ, सिर ऊचा करके जी सकू और मेरे माता-पिता को सदा खुश रख सकू।