सदस्य:Annettethomas97/प्रयोगपृष्ठ
मेरा नाम अनेट थॉमस है।मेरी जन्म हैदराबाद मे हुआ था।मेरे माता पिता हमेशा मेरी बहुत सहायक रेह चुके है।मेरी कोइ भाइ बेहेन नही है।मुझे अपना बचपन का समय सबसे अच्छा लगता है।मेरी माता एक अध्यापिका है और पिताजी चिकित्सा के क्षेत्र मै काम करते है।मेरी माता मुझे काफी प्रेरणा देती है और जीवन मे मै अपने माता के तरह परिश्रम करके सफल बनना चाहती हु।अपने माता-पिता के काम के वजह से मुझे मालदीव तथा अफ्रीका कुछ सालो के लिये रहना पड़ा।मैने अपनी स्कूल शिक्षा वही पूर्ति कि।वहा मेरे स्कूल का नाम 'कोनतो' था।यह संस्थान काफी अनुशासित था।इस समय के दौरान मैने वहा के लोगो को जाना शुरु किया।येही नही मैने वहा बहुत अच्छे मित्र भी बना लिया।हैदराबाद के चैतन्या नामक कॉलेज से मैने अपनी 11 वीं और 12 वीं कक्षा प्राप्त की।बंगलौर शहर मे आना मुझे बहुत पहले ही अच्छा लगता था।क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के अखंडता,उत्कृष्टता तथा छात्रों को प्रोत्साहित करने का विधि बहुत अच्छा है।इस कारण से मैने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी,बंगलौर मे अपने उच्च शिक्शा करने का फेसला लिया।यहा मुझे शैक्षिक तरह से ही नही बल्कि पाठ्येतर गतिविधिया मे भी प्रोत्साहन मिल रहा है।
अपने जीवन मे मेरी मदद करने वाले मेरे माता-पिता है।वे दोनो मेरे बच्पन से हि मेरे काफि प्रेरित रहे है।उनके अलावा स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी शिक्षा मे मेरी मित्रो का भी हाथ है।अपने माता-पिता के मेरे खातिर इतने प्रेम ने ही मेरे मुश्किल समय मे साथ दिया।उन्हें गर्व करना ही मेरे जीवन के मुख्य लक्ष्यो मे एक है।
उपन्यास पढ़ना,लघु कविताएं लिखना,विभिन्न बातों को जानना,नृत्य जैसे विभिन्न कार्यो मे मेरा शोक है।मैने भरतनाट्यम दो साल सिखे है।हैदराबाद मे विभिन्न स्थानों मैने भरतनाट्यम का नृत्य प्रदर्शन किया।माध्यमिक शिक्षा के दोरान मेरी रुचि साहित्य की ओर गया।कंप्यूटर विज्ञान ओर गणित मै अच्छा होने के कारण मैने यूनिवर्सिटी शिक्षा मै विषय लिये।जो भी हो हमेशा उपन्यास पढ़ना मेरा सबसे मन पसन्द कार्य होगा।जीवन मै पूरी तरह से मेरा यह लक्ष्य है की मै कंप्यूटर विज्ञान मै सफल होकर थोडा बहुत साहित्य लिखकर अपने जीवन मै माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती हु।