BASANTI DEVI I.T.I SHAHGANJ

http://basantideviiti.in/Home/Index

बसंती देवी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहगंज के संस्थापक डॉ0 राजकुमार मिश्रा का दृष्टिकोण ग्रामीण क्षेत्र में स्यावसयिक तथा तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओ में कौशल प्रदान करना था। डॉ राम नारायण यादव क्षात्र जीवन से ही बड़े मेधावी रहे तथा उ0 प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पी0 सी0 एस0 परीक्षा एवं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आई0 ए0 एस0 की परीक्षा में चयनित होकर अपनी विद्वता का परिचय दे चुके थे। वे तिलकधारी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज जौनपुर , काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, बी एच यू वाराणसी तथा संत तुलसीदास पोस्ट ग्रेजुएट कादीपुर , सुल्तानपुर में राजनीती विज्ञानं विषय के लब्ध प्रतिष्ठित प्राध्यापक थे। उनके शोध निर्देशन में १० क्षात्र शोध कार्य पूर्ण कर पी एच दी उपाधि प्राप्त किये। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग इलाहाबाद द्वारा उनका तीन बार चयन प्राचार्य पद के लिए हुआ। डॉ राजेश्वर सेवाश्रम महाविद्यालय ढ़िढुई में प्राचार्य पद का कार्य भर ग्रहण करने के पूर्व महाराजा बलवंत सिंह महाविद्यालय, गंगापुर , वाराणसी में प्राचार्य पद सुशोभित किये। सहयोगी प्राध्यापकों शिक्षणेतर कर्मचारी एवं छात्र -छात्राओ के प्रति उनका दृष्टिकोण हमेशा सहानुभूति पूर्ण तथा सब में टीम भावना विकसित करके ही हमेशा लक्ष्य को प्राप्त किया करते थे।

प्रिय प्रशिक्षणार्थी,

संपादित करें

परिर्वतन का माध्यम तकनीक है एवं विकास व प्रगति इसके लक्ष्य हैं। आवश्यकतायें समय व तकनीक के सापेक्ष होते हुए प्रतिस्पर्धी प्रविधियों से स्वनिर्देश लेती है । समकालिक प्रत्येक समाज के लिए श्रम की महिमा हमेशा से संदर्भित रही है , परन्तु ये भी उतना ही बडा सत्य है कि कौशल एवं विचार शाश्वत है एवं समाज एवं राष्ट्र इन्ही से अंकुरीत होकर समृद्ध होते है । इन्हीं तथ्यपरक आवश्यकताओं को पहचानकर समाज का मुख्य उत्पादक ' युवावर्ग ' को तकनीक - सम्पन्न बनाने के लिए वर्ष 2012 में सदगुरु कृपा से बरसाती मेमोरियल निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की आधारशिला रखी गयी , जो आज पल्लवित - पुष्पित होकर निरंतर अपने ज्ञान - समृद्ध उद्येश्यो की ओर अग्रसर है । संस्थान की अंत:नीति उसकी गतिविधियाँ मे से प्रशिक्षण व शोधो मे परिलक्षित होती है । यत्र - तत्र बिखरे मेधा का चयन कर इन्हें कौशल प्रदान करने मे संस्थान कई वर्षो से निरंतर प्रयासरत है। ये मेरी ओर से प्रशिक्षणार्थीयो के उज्जवल भविष्य के लिए एक ईमानदार प्रयास है एवं प्रशिक्षणार्थीयो से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपनी ओर से विनम्र प्रयास कर संस्थान को सहयोग दें ।

ADDRESS- PASCHIMI KAUDIA PAKKA POKHARA SHAHGANJ JAUNPUR (U.P)