सदस्य:Deepender devli/प्रयोगपृष्ठ

महाराणा प्रताप के बारे में रोचक तथ्य महाराणा प्रताप की हाइट 7 फुट 5 इंच थी।

महाराणा प्रताप ने 11 रानियों से शादी की थी जिनसे उन्हें 17 बेटियां और 5 बेटे थे।

हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना की तरफ से लड़ने वाले एकमात्र मुसलमान सरदार हकीम खां सूरी थे।

हल्दीघाटी के युद्ध का कोई नतीजा नहीं निकला था इस युद्ध में ना अकबर की विजय हुई थी और ना ही महाराणा प्रताप की।

महाराणा प्रताप अपने सबसे प्रिय घोड़े चेतक के मुख पर हाथी का मुखौटा लगाकर रखते थे।

हल्दीघाटी के युद्ध के बाद महाराणा प्रताप ने कई दिनों तक जंगल में घास की रोटियां खा कर जीवन यापन किया था।

ऐसा माना जाता है कि छापामार युद्ध ही तकनीक का विकास महाराणा प्रताप ने किया था।

हल्दीघाटी के युद्ध के बाद महाराणा प्रताप ने जंगल में रहते हुए कई सालों तक तलवार बनाने का काम किया।