सदस्य:Jagdanand Jha/प्रयोगपृष्ठ

जगदानन्द झा (जन्म : 30 दिसम्बर 1973 ) संस्कृत पुस्तकालय के नूतन वर्गीकरण पद्धति के जनक एवं लेखक हैं। संस्कृत पुस्तकालय के कम्प्यूटरीकरण पर इनका अधिक अधिकार है।ये विश्वविख्यात शैवागम परम्परा के विद्वान् पं0 रामेश्वर झा के पौत्र हैं। इनका जन्म ग्राम-पटसा, जिला-समस्तीपुर, बिहार, भारत में हुआ । इन्होंने अपने ज्येष्ठ भ्राता विमलेश झा से संस्कृत की प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की। संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी,मैथिली, उड़िया, बंगाली भाषा पर इनका असाधारण अधिकार है। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय,दरभंगा से वर्ष 1994 में नव्य व्याकरण विषय पर आचार्य की उपाधि प्राप्त की।सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से ग्रन्थालय एवं सूचना विज्ञान विषय से वी.लिव की उपाधि प्राप्त की। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ के पुस्तकालय में सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर 1999 से कार्य करते हुए पाण्डुलिपि विवरणिका, व्यावहारिक संस्कृत प्रशिक्षक, पौरोहित्य कर्म प्रशिक्षक, लखनऊ के पुस्तकालय आदि अनेक ग्रन्थों का सम्पादन किया ।