सदस्य:Jaikurre/प्रयोगपृष्ठ

खूबचंद बघेल जी

संपादित करें

खूबचंद बघेल जी का नाम शयद ही छत्तीसगढ़ का कोई व्यक्ति न जानता हो | खूबचंद बघेल जी छत्तीसगढ़ के एक महान समाज सेवक  थे जिन्होंने पुरे भारतवर्ष में समाजिक चेतना जागृत की | खूबचंद बघेल जी छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे | खूबचंद बघेल जी एक महान व्यक्तित्व के धनी थे | खूबचंद बघेल जी ही वे प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने अलग छत्तीसगढ़ का सपना देखा था | खूबचंद बघेल जी के ही अद्वितीय प्रयासों से छत्तीसगढ़ को एक अलग पहचान मिली है | Read More

खूबचंद बघेल जी का जीवन परिचय

संपादित करें

खूबचंद बघेल जी छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख समाज सेवक थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन लोगो की सेवा में बिता दिया | खूबचंद बघेल जी का जन्म 19 जुलाई सन 1900 को भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले में स्थित पथरी ग्राम में हुआ था | डॉ. खूबचंद बघेल जी के पिता जी का नाम जुड़वांन प्रसाद जी है तथा उनकी माता जी का नाम श्रीमती केकती बाई जी है | खूबचंद बघेल जी का विवाह श्रीमती राजकुंवर जी से हो गया | डॉ. खूबचंद बघेल जी छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्न दृष्टा के रूप में माने जाते है | Read More

खूबचंद बघेल जी की शिक्षा

संपादित करें

डॉ. खूबचंद बघेल जी के प्रारम्भिक शिक्षा उनके अपने गाँव पथरी में स्थित प्राइमरी स्कूल से हुयी | खूबचंद बघेल जी ने अपने आगे की पढाई रायपुर के सरकारी हायर सेकंडरी पूरी की | खूबचंद बघेल जी डाक्टर बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने नागपुर में स्थित रॉबटसन मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया | और इसी दौरान उन्होंने एलएमपी की डिग्री प्राप्त की | खूबचंद बघेल जी ने सन 1923 में एलएमपी की परीक्षा पास की | इसके बाद सरकार ने इसे बदलकर एमएमबीबीएस कर दिया | Read More

डॉ. खूबचंद बघेल जी की मृत्यु

संपादित करें

डॉ. खूबचंद बघेल जी की मृत्यु 22 फ़रवरी सन 1969 को दिल्ली में हुयी थी | खूबचंद बघेल जी उस समय राज्यसभा के सदस्य थे | और वे दिल्ली में रहते थे | और उनकी मृत्यु के बाद उनके पार्थिव शारीर को मालगाड़ी के द्वारा छत्तीसगढ़ भिजवाया गया था | इस घटना से लोग नाराज हो हए और इसका छत्तीसगढ़ में खूब विरोध हुआ इस घटना के बाद यह निर्णय लिया गया की किसी भी राज नेता के पार्थिव् शरीर को हवाई जहाज से भेजा जाएगा | Read More