सदस्य:K Nanditha/प्रयोगपृष्ठ

मेरा नाम नंदिता है।'नंदिता'का अर्थ हंसमुख है। मेरा ज्न्म केरल मे हुआ था। मैं ग्यारह वर्ष से बैंगलूरु मे रहती हूँ। मैं अपनी स्कूली पढाई यहीं किया था। मैंने अपनी प्रि यूनिवर्सिटी क्राइस्ट जूनियर कालेज से किया था। अब मैं क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में बिएसी (बीसीज़ेड) में पहले साल के पहले सेमेस्टर में हूँ।

पृष्ठभूमि

संपादित करें

मेरी जन्म २ फरवरी,१९९९ को केरल राज्य में स्थित वैनाड जिला में हुआ था। यह जिला केरल के उत्तर-पूर्व दिशा में स्थित है। मैं पिछले ग्यारह बरस से बैंगलूरु में रहती हूँ।

मेरे पिता का नाम शाजिल कुमार है। वे एक पत्रकार है । वे डेक्कान क्रोनिकिल नामक पत्र केलिये काम कर रहे है। मेरे माता का नाम श्वेता शजिल है। वे एक डिज़ाइनर है। मैं अपनी माता-पिता की इकलोती बेटी है। जीवन के हर कठिनाइयाँ के समय वे हमेशा मेरे साथ थे।

मैंने अपनी प्राथमिक शिक्षा बैंगलूरु में एन.सी.एफ.ई नामक विद्यालय में किया था। फिर मैंने अपनी प्री-यूनिवर्सिटी शिक्षा, क्राइस्ट जूनियर कालेज मे किया था। अब मैं क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में जैव प्रौद्योगिकी,प्राणि विज्ञान और रसायन विज्ञान मे बीएसी डिग्री कर रही है।

मुझे किताबें पढना और गाना सुन्ना खूब पसंद है। मुझे अध्यात्मिकता पर लिखे किताबों को पढना बहुत पसंद है। मुझे नए-नए लोगों को मिलना और दोस्ती करना भी खूब पसंद है। मुझे प्रकृति के सौंद्र्य को अनुभव करना भी बहुत पसंद करते हैं। मुझे लोगों को खुश करना भी अच्छा लगता हैं।

मुझे कुछ विशिषट लक्ष्य नही है। लेकिन जो भी मै करना चाहती हूँ उसमें अपनी दिल लगाकर करना चाहती हूँ। मैं एक खुश और स्वस्थ जीवन जीना चाहती हूँ। मैं उदासीनता से गुज़रते लोगों को मदद करना चाहती हूँ।