मेरा नाम आशिष महिष है । मै क्राइस्त युनिवर्सिती का छात्र हु । यह मेरा पहला शाल है। मेरा जन्म सन २५ फरवरी १९९८ मे हुआ था ।मेरी मात्र भाषा हिन्दि है। मुझे हिन्दि के अलावा और भी भाषाए आती है,जैसे कि इग्लिश , ओडिया आदि। मै तेलगु भी समक्ष सकता हु।मुझे बहोत सारी चिजे करना पसंद है,जैसे कि कई प्रकार के खेल खेलना और किताबे पढना आदि।

परिवार संपादित करें

मेरा परिवार एक छोटा परिवार है । मेरे परिवार का नाम महिष परिवार है। मेरे परिवार के मुखिया मेरे पिताजी श्री उप्रेन्द्र कुमार महिष है। मेरे परिवार मे सब का ख्याल रखने वाली मेरी मम्मी श्रीमती स्नेहलता महिष है। मेरा एक छोटा भाई भी है। मेरे भाई का नाम अनुराग महिष है। मेरे पिताजी एक सरकारी नौकरी करते है। मरी मम्मी घर समहालती है। मेरा भाई कक्षा दसवी का छात्र है। और मै कालेज मे पढ रहा हू।

शिक्षा संपादित करें

मेरी शुरुवाति शिक्षा मेरे गाव मे हुई । जब मै छठवी मे पहोचा तो मै एक छात्रावस मे डाला गया था। मै एक सरकारी स्कुल मे पढा , उसके बाद मै बेगलुरु मे आया पी*यु*सी कि पढाई करने के लिये । पी यु सी खत्म करने के बाद मैनेख्रास्तियुनिव्र्सिटि मे बिकाम की पढाई कर रहा हु।

रुचि संपादित करें

मुझे कई चिजे पसद है। जैसे फूटबाल, मै पी यु सी मे कालेज के फूटबाल टीम मे था। मुझे फूटबाल के अलावा वालिबाल,क्रिकेट भी आता है।मुझे कई इनडोर गेम भी आते है,जैसे टेबलटेनिस ,चेस्स आदि। मुझे किताबे पढना भी अच्छा लगता है।