सदस्य:Mayur/mayuredittoolbarsys
मयुर ऐडिट डूलबार मुख्यत हिन्दी विकि सदस्य मयुर के द्वारा बनाया गया एक ऐसा टुलबार सिस्टम है जिसमें पुराने टुल्सबाक्स के साथ कई नये टुल्स भी उपलब्ध है इसके साथ इसमें संपादन बाक्स को ऐडिट विण्डो के ऊपर करने की व्यवस्था भी है। यह टुल बाक्स निम्न चित्र में दिखाये अनुसार दिखायी देता है।
How to enable
संपादित करेंइस टुलबार को इनेबल करने के लिये निम्न विधि है-
- सर्वप्रथम मेरी वरीयताएँ में जायें
- इसके बाद वहाँ उपकरण(गैज़ेट) विकल्प में जायें
- तत्पश्चात Editing gadgets वाले सेक्शन में "Mayur edittools system(पुराने टुलबाक्स के साथ संपादन उपकरणों को संपादन बाक्स के ऊपर दिखायें)" को सक्षम(enable) करे
- तत्पश्चात User interface gadgets वाले सेक्शन में "Compatibility function to run scripts only tested on Monobook on the new Vector skin." को भी सक्षम(enable) करे
- इसके बाद अपनी सेटिंग को सहेंजें(save)
- इसके "New features" Disable कर दें
- इसके पश्चात फिर से मेरी वरीयताएँ में जाकर "शक्लोसूरत" वाले सेक्शन में जाकर वेक्टर त्वचा चुने फिर सेटिंग save कर दें
- अंत में अपने ब्राउजर की कैशे मेमोरी खाली कर दें
बस इस प्रकार यह टुलबाक्स आपके वेक्टर त्वचा पर इनेबल हो जायेगा-- Mayur(Talk•Email) १०:४६, ३ अक्तूबर २०१० (UTC)