भारत के इतिहास में 12 मार्च 1930 का दिन इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है इसी दिन भारत की आजादी के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम अहमदाबाद से समुद्र तटीय गांव दांडी तक पैदल यात्रा की थी जिसे दांडी मार्च के नाम से जाना जाता है इस यात्रा के आरंभ में 78 आंदोलनकारी साथी बापू के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे थे बापू ने दांडी मार्च की शुरुआत 12 मार्च 1930 को करने से पहले पूर्व संध्या पर ऐतिहासिक आह्वान देश के नागरिकों से किया था जो इतिहास में दर्ज है l