दिलीप नागजीभाई पटेल

Dilipkumar Nagjibhai Patel

दिलीप नागजीभाई पटेल का

जन्म 30 मई 2002

मृत्यु 24जून 2016

दिलीप पटेल का जन्म 30 मई 2002 को हुआ

बचपन से ही असाधारण बुद्धि प्रतिभा एवं सरल ह्र्दयी व्यक्तित्व और जीवदया प्रेमी आत्मा का समन्वय इस बालक में समन्वय था। केवल दो साल की आयु से ही स्वयं ही पढाई में रूचि इस बालक में देखने मिलती थी । हिंदी फिल्मों में बहुत ही रूचि थी ।इसी कारण हिंदी भाषा पर अच्छा प्रभाव एवं लगाव था । इस बालक की महत्वाकांक्षा शुरू से ही अच्छा व्यक्ति बनने की थी । महापुरुषों के जीवन चरित्रों का अध्ययन करना और अपने आप पढाई करना आदि गुण इस बालक में समन्वयित थे । एकान्त में जीवन चिंतन करना एवं क्रियात्मक अनुभव पाना आदि गुण सामिल थे। स्कूल में दाखिला लेने से पहले ही इस बालक को पढ़ना लिखना आदि कौशल्य प्राप्त हो गए थे। प्रारंभिक शिक्षा मोटी पावड की प्राथमिक स्कूल में हुई । बादमे गुरुकुल विद्यालय में पढाई की ।

माध्यमिक शिक्षा थराद की एक बिन सरकारी स्कूल में हुई। कक्षा 10 में असाधारण प्रतिभा इस बालक ने हासिल की । दिलीप 24 जून 2016 जब स्कुल से लोट रहा था तो उनकी ही स्कुल की बस के ड्राइवर की लापरवाही के कारण उनका अकस्मात हुआ । और इसी समय ही उनकी थराद रेफ़रल रोड के पास दिलीप का जीवन दीप बुझ गया ।सारे लोग हैरान रह गए । एक लापरवाह व्यक्ति ने इस निर्दोष एवं कोमल तथा मेघावी बालक दिलीप की जान ले ली । अपने घर और गांव में सन्नाटा छा गया । दिलीप की याद में आज उनके पितृक वतन मोटी पावड में उनके नामकी एक परब (प्याऊ) विद्यमान है। लोग आज भी दिलीप को याद करते हैं।