वट वृक्ष के तले प्रकट हुए शिव जी का मंदिर ( स्वयंभू साक्षात प्रकट ) श्री श्री सिद्ध पीठ निकले महादेव मंदिर रायगढ़ ( छ. ग.)

जिस शब्द की उत्पत्ति कांति धातु से हुई है जिसका तात्पर्य यह है कि जिसे चाहते है उसका नाम शिव है । शिव को ही शंकर कहते है । शं " करोती इती अर्थात शि " आनंद को कहते है और कर " से करने वाला समझा जाता है अतएव जो आनंद करता है वहीं शंकर है । सारे संकट में सबसे अधिक सुख शांति देने वाला है इसी कारण लोग उसे सदाशिव कहते है । प्रकृति रहित ब्रम्हा को निर्गुण ब्रह्म बताया गया है तथा प्रकृति सहित ब्रह्म के अंश को अगुण कहा गया है । शिव वस्तूतः निर्गुण है । करूणवंश ही वे सगुण होते है छत्तीसगढ़ के कला एवं संस्कृति की धनी नगरी रायगढ़ में श्री निकले महादेव मंदिर प्राचीनतम है । यह मंदिर दक्षिण पूर्व रेलवे के रायगढ़ स्टेशन से लगभग 1 कि.मी. दूर केवड़ाबाडी चोंक के निकट जयसिंग तलाब के पार स्थित है । यहा भगवान सदाशिव वट वृक्ष के नीचे प्रकट हुए है आज से लगभग 180 वर्ष पूर्व उन दिनों जब रायगढ़ उड़ीसा प्रांत के अंदर आता था । कार्तिकदास बेहरा राजस्व अधिकरी के पद पर रायगढ़ में पदस्थ थे जिसकी चल एवं अचल सम्पत्ति रायगढ़ में स्थित थी इन्हीं दिनों एक दिन कार्तिक दास बहरा को स्वप्न में भगवान सदाशिव ने दर्शन देकर कहा कि मै तुम्हारी भूमि पर जयसिंग तलाब के सन्निकट वट वृक्ष के नीचे प्रकट हुआ हूं । तुम वहा जाकर मेरी पूजा अर्चना करो स्वप्न से वापस आने के पश्चात बेहरा उक्त स्थल पर गए वहा जाकर देखा कि भगवान सदाशिव वट वृक्ष के नीचे विराजमान है । उस दिन से वे वहा पूजा अर्चना करने लगे । कुछ दिनों पश्चात उन्होंने वहा एक मंदिर का निर्माण करवाया ओर नित्य वहा पूजा अर्चना करने लगे कार्तिक दास की तीन पुत्र एवं पुत्रियां थीं प्रथम पुत्र गूंगा एवं दूर्तिय पुत्र अद्विजित मस्तिष्क होने के कारण पूजा अर्चना करने में असमर्थ थे कार्तिक दास ने पूजा पाठ का कार्य पं. रामदास के परिवार को दिया प्रारंभ में पूजा पाठ पं. रामदास की मां करती रही मां के मृत्योपरांत आचार्य पं. स्वयं पूजा अर्चना करने लगे आचार्य पं. ब्रह्मचारी थे । वृद्धावस्था में एकांकी क्षणों में शिष्य गोवर्धन दास को मंदिर का उत्तराधिकारी बनाया । आचार्य पं. रामदास की मृत्यु कुछ दिनों बाद हो गई । गोवर्धन दास द्वारा मंदिर की पूजा पाठ करना एवं व्यवस्था देखने लगे उनके मृत्यु पश्चात पं.मंगलदास मंदिर की व्यवस्था करने लगे ओर जो कुछ भी मंदिर से प्राप्त होता उससे अपने परिवार का पालन पोषण करने लगे पं. मंगलदास के जीवन काल में वर्ष 1960 से 1970 के मध्य धार्मिक प्रविती एवं नगर के प्रतिष्ठत व्यवसायिक पिलाबाबू ढिमरा साव द्वारा मंदिर का जीर्णद्वार कर गर्भ ग्रह , परिक्रमा स्थल एवं हवन कुंड बनवाया गया। वर्ष 1962-63 में वर्तमान मध्यप्रदेश शासन के खनिज मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता के दानवीर एवं धर्मपरायण पिता भागीरथी पालुराम धनानिया द्वारा मंदिर के निकट ही श्री जगन्नाथ मंदिर का निर्माण करवाया । आचार्य पं. मंगलदास की एक लौती पुत्री चंदाबाई विवाहोपरांत वैधव्य जीवन अपने एक लौते पुत्र पं.रेवती रमण शर्मा के साथ अपने पिता के संरक्षण में बिताने लगी । पं. मंगलदास पं. रेवतीरमण को शिक्षा - दीक्षा प्रदान करने लगे । 07-09-1985 को पं. मंगलदास का देहावसान हो गया । उनके मृत्योपरांत वर्ष 1985 से पं. रेवतीरमण शर्मा मंदिर की पूजा- पाठ एवं व्यवस्था करने लगे । वर्ष 22-01-2008 को पं. रेवतीरमण का देहावसान हो गया । उनके मृत्योपरांत वर्ष 2008 से आज तक पं. धीरजकृष्ण जू करते आ रहे हैं उनका संपर्क नंबर 9425254776