Nilabhverma
Nilabhverma 20 मई 2009 से सदस्य हैं
मैं भागलपुर (बिहार) का रहने वाला हूँ. अपनी शुरुआती पढाई मैंने CMS उच्च विद्यालय, भागलपुर से ही की. उसके बाद मैंने औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में CEDTI (अब DOEACC) से इलेक्ट्रोनिक्स में डिप्लोमा पूरा किया. डिप्लोमा के बाद मेरा चयन HCL में हो गया और २००४ से २००९ तक मैंने HCL में एक कंप्यूटर इंजिनियर के तौर पर काम किया. अभी मैं मैग्नोप्सिस टेक्नोलोजीस, दिल्ली में कार्यरत हूँ. बचपन से ही मेरी रूचि साहित्य में है और मुझे धार्मिक ग्रंथों को पढना बहुत अच्छा लगता है.
विकीपीडिया में भी मेरी रूचि है क्योंकि ये किसी भी चीज की जानकारी के लिए बेहतरीन जगह है. अपनी और से मैं विकिपीडिया को पूरा सहयोग देने की कोशिश करूँगा.--nLv ०९:५८, २७ अप्रैल २०१० (UTC)