भारत सरकार ने देशवाशियों के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्ना योजना की घोषणा की है। सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड -१९) के कारण देश में २१ दिनों के लॉकडाउन के लिए पीएमजीकेवाई , लाभार्थी सूची जारी की। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश भर में ८० करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा योजना को मंजूरी दी है। इसके के अंतर्गत केंद्र  द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों को ३ माह तक मौजूदा राशन के मुकाबले २ गुना राशन दिया जाएगा यह अतिरिक्त दिए जाने वाला अनाज अथवा राशन बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ देशवासियों में प्रोटीन की मात्रा की सुनिश्चित करने के लिए १ किलो दाल भी हर महीने दी जाएगी स्रोतों के मुताबिक गेहूं २ रुपए किलो तथा चावल ३ रुपए किलो दिया जाएगा।

गरीब कल्याण अन्न योजना के प्रमुख तथ्य

  1. स्किम का नाम- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
  2. आरम्भ की गई -केंद्र द्वारा
  3. लाभार्थी- देशभर के पिछड़े परिवार
  4. आवेदन की प्रक्रिया———————-
  5. उद्देश्य- गरीब परिवारों को सहायता के रूप में अनाज उपलब्ध कराना
  6. लाभ -गरीबी रेखा परिवारों को सब्सिडी पर अनाज
  7. श्रेणीकेंद्र- सरकार की योजनाएं
  8. आधिकारिक वेबसाइट-www.india.gov.in/