सदस्य:Pooja2345/प्रयोगपृष्ठ/2
मरजाने सतरापी
मरजाने सतरापी का जन्म २२ नवंबर १९६९ में हुआ।सतरापी जी ग्रफिक उपन्यास्कार,काटूनिस्त,चित्रकार,फिल्म डेरेकटर और लेखक हैं।
जीवन परिचय
संपादित करेंमरजाने सतरापी जन्म इरानके तेहरन के मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ।इन्होने इस्मामिक आजाद युनिवरसिटी से संचारमें एम ए की डिग्री प्राप्त की।सतरापी जी ने २१ की उम्र मे ही शादि कर ली थी।लेकिन यह शादि ज्यादा देर तक नही चली।कुछ साल के बाद उनका तलाक होगया था।तलाक के बाद फ्रांस चली गयी।फ्रांस में नयी शादि कर ली थी।सतरापी जी को फ्रेन्च,अंग्रेजी,जर्मन,स्वेदिश भाषाए आती है।इन्होने अपने जीवन मे बहुत दुख देखा।लेकिन साथ ही साथ इन्की कई किताबे प्रसिध हुए।ऐसी भी किताबे है जो लोगों को कम पसन्द आयी और कुछ किताबे है जो बहुत अच्छी लगी।
व्यवसाय
संपादित करेंइनकी प्रसिद्ध ग्राफिक उपन्यास्कार को लोगों ने बहुत पसन्द किया।यह उपन्यास्कार फ्रेन्च मे चार भागों मे प्रकाशित हुई।जिसका नाम परस्पोलिस है।इसमे इन्होने अपने बचपन के बारे में लिखा हैं।इसके लिए अनगोलेम कौप दे कौर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।और इस पर एनिमेटेड फिल्म भी बनाई थी।यह फिल्म कान्स फिल्म फेस्टीवल मे भी दिखाई गयी।२०१४ मे द वोसेस नामक होर्रो-कोमेडी फिल्म भी बनायी थी।[1]==पुरस्स्कार== इनको कई पुरस्कारों से सम्मनित किया गया।हर एक साल मे कोइ न कोइ पुरस्कार इन्को दिया गया।क्युकि इन्का काम लोगों बहुत प्रेरित करता है।२००१ में परस्पोसि के लिए अनगोमिल कौप दे कौर पुरस्कार मिला।फिर २००५ मे पौप्लेट ओक्स पुरुन्स के लिये बेस्ट कोमिक बूक का पुरस्कार भी दिया गया।२००८ में गेट पेरिच पुरस्कार मिला।और २०१३ में चिकिन वित प्लम्स के लिए बेस्ट अनिमेशन डिरेक्टर पुरस्कार भी मिला आदि।
फिल्मोग्र्फी
संपादित करेंसतरापी जी ने बहुत फ्रेन्च और अंग्रेजी फिल्मे बनायी है।इन्की कई फिल्मे हिट हुयी और कुछ फ्लोप।इन्का योगदान अनिमतेड फिल्मों मे ज्यादा दिखाई दिया।इन्को हर तरीके के फिल्मे करने का शोक था।ज्यादा तर सतरापी जी ने फ्रेन्च में फिल्मे बनायी है।जैसे की परस्पोलिस,चिकेन विट प्ल्मस,गैंग आफ जोतास,द वोइसेस आदि।[2][3][4]