Poojajain2097
नाम पूजा जैन
लिंग महिला
जन्म तिथि 20 जनवरी,1997
जन्म स्थान बेंगलुरु
निवास स्थान कर्नाटक
देश  भारत
नागरिकता भारतीय
जातियता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
पेशा छात्र्
विश्वविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
शौक, पसंद, और आस्था
शौक संगीत सुनना, किताब पढना,खेलना
धर्म जैन
चलचित्र तथा प्रस्तुति ३ इडियट्स, पी.के आदि
पुस्तक चेतन भगत की पुस्तकें

मेरा नाम पूजा जैन है। मै अठारह साल की लड़की हूँ। मै बैंगलोर की रहने वाली हूँ। मेरा जन्म २० जनुअरी १९९७ को बैंगलोर मै हुआ था। मेरे पिताजी का नाम अशोक और माताजी का नाम सविता है। मरी एक छोटी भेहन है जिसका नाम चार्वी है । मै अपने परिवार से बहुत प्यार करती हूँ और वे भी मुझसे बहुत प्यार करते है । मै बैंगलोर में ही जन्मी हु और मैं जन्म से ही हिन्दु हूँ । मेरी मात्र भाषा हिंदी है लेकिन मुझे अंग्रेज़ी, कन्नड़ और तमिल भी अछि तरह आती है ।

  मेने अपनी बारवी की अध्ययन बिशप कॉटन स्कूल में किया था और अब मेरा पहला साल बीकॉम कर रही हूँ । मुझे व्यापार की अध्ययन बहुत अछि लगाती है और मैं आगे भी इसी क्षेत्र मैं काम करना चानूंगी । मुझे स्कूल जाना बहुत अच्छा लगता है और मैं अपनी पढ़ाई  बहुत गंभीरता से लती हूँ । अध्ययन को लेकर मेरे बहुत बड़े सपने है । मैं एक बहुत बातूनी और हंसमुख व्यक्ति हूँ । मैं एक संगीत प्रेमी भी हूँ और मैं एक बैंड के लिए खेला कराती थी  । 
  मेरे थोड़े ब्याज है जो मुझे अनोखा बनाते है । उन में से एक है मेरे कारो के लिए उत्साह । मझे कारो से बहुत प्यार है|  मेरे माता-पिता कहेते है की कारो के प्रति मेरी स्वाभाविक प्रवृत्ति है । अभी भी मैं हमारे सारे कारो का ध्यान रखती हूँ। मुझे जानवरों और प्रकृति से भी बहुत प्यार है । मैं एक पालतू जानवर के बिना जीवित नहीं रह सकती । जब मैं छोटी थी तब मेरी पास एक पालतू कुत्ता था जिसका नाम रूबी था , वह चार साल पहले चल बसा । अब मेरे पास एक मैना पक्षी और चार बिल्ली है ।
 मुझे खाने का भी बहुत शोक है । मुझे इतालवी व्यंजन जैसे पास्ता , पिज्जा और नूडल्स बहुत पसंद है । मै खाना बनाना भी बहुत पसंद करती हूँ । मेरा प्रिया रंग बैंगनी और काला है । मैं इंटीरियर डिजाइनिंग का भी बड़ा शोक रकती हूँ । मै अपने खाली समय मै फिल्म देखना भी पसंद करती हूँ । 
  मै एक सकारात्मक व्यक्ति जो कभी जिंदगी से हार नहीं मानती । मेरा सोचना है की ज़िन्दगी में हर चीज़ अच्छे के लिए होते है और मैं हर मुश्किल को सकारात्मक दृष्टि से देखती हूँ। मेरा मानना है की भगवान मै श्रद्धा रखने से और अच्छे कार्य करने से हम सदा खुश रह सकते है क्योकि जैसी करनी वैसी भरणी । मेरा यह भी सोचना है की हम जीवन में जितना सीखे उतना कम है क्योकि जितना हमे ज्ञान होगा उतने भटर ज़िंदगी बिता सकेंगे ।