सदस्य:Priyankajagadale/प्रयोगपृष्ठ

मेरा नाम प्रियांका जगदाले है। मैं महाराष्ट्र के वीटा शेहर मे जन्मी थी। अब मै बेंगलूरु मे बी काँम कि पढाई कर रही हूँ और पहले सेमिस्टर मे हूँ। मैं अपनी पृष्ठभूमि, परिवार, शिक्षा, रूचिया और लक्ष्य के बारे मे बटाना चाहती हूँ।

पृष्ठभूमि

संपादित करें

मैं वीटा के बेंदोडे नामक जगह पे जन्मी थी। बाद मे कर्नाटक के शिमोगा मे दसवी तक शिक्षा ग्रहण की। १२ और १२ मैने आलवास काँलेज मे की। अब मै क्राइस्ट यूनिवर्सिटी मे हूँ। मैं अब १८ साल की हूँ। मुझे बेंगलूरु बहुत पसंद है।

मैं मराठी परिवार मे पैदा हुई हूँ । हम मराठी बात करते है। मेरे परिवार मे ६ लोग है। मेरे दो बडी बहने है और एक जुडवा भाई है। पापा का नाम नाना जगदाले है और माँ का नाम जय श्री है। मेरा भाई भी क्राईस्ट मे पढता है। पापा सोने चान्दि का व्यपार करते है और माँ गृहिणी है। भैया मेरी पढाई मे मदत करते है और सब खुशल-मंगल है। पापा ने मुझे अपने आप पर भरोसा रखना और सबकी मदत करना और सबको आदर-सम्मान देना सिखाया है।


मैने कर्नाटक के शिमोगा मे दसवी तक शिक्षा ग्रहण की है । १२ और १२ मैने आलवास काँलेज मे की। मेरे स्कूल का नाम सैन्ट चार्ल्स है। मैने १२ तक काँमर्स की पढाई की और अब उसकी डिग्री कर रही हूँ। आगे की पढाई के लिये पूणे जाऊगी।

मुझे गाना गाना और गिटार बजान अच्छा लगता है। मै इससे आनंदित रहती हूँ। इसके अलावा घूमने का शोक है । मुझे तैरना मे रूची है ।

मेरा बचपन से ही सपना रहा है कि मैं गाँव के अनाथ बच्छो को पढाँऊ और समाज सेवा करु और माता पिता को खुश रखू।