राजबिन्दर कुमार सिंह
जन्म २५ नवम्बर १९९५
बिनागुड़ी, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
शिक्षा क्राइस्ट विश्वविद्द्यालय
धर्म हिन्दू

मेरे बारे मे

   मेरा नाम राजबिन्दर कुमार सिंह है। मेरी उम्र २० वर्ष है। मैं बिहार का रहने वाला हूँ। मेरे पितजी भरतीय सेना मे काम करते थे जिस कारण उनका तबादला देश के अलग-अलग हिस्सो में हुआ। मेरा जन्म पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ि जिले में हुआ। इसी कारण मैं किसी एक जगह में न रह्रकर् पुरे भारत में पला-बड़ा हुँ। जिस कारण मुझे अलग-अलग राज्योँ के लोगोँ से मिलने का मौका मिला तथा नई भाषाओँं और संस्कृतियोँ से परिचित होने का मौका मिला।
   शिक्षा
   मैं अभी क्राइस्ट विश्वविद्यालय में बि.ए. (इतिहास,राजनितिक विज्ञान,अंग्रेज़ी) कि शिक्षा प्राप्त कर रहा हुँ। मुझे क्रिकेट खेलने का बहुत शौक है। इसके साथ-साथ मुझे नई-नई किताबें पढने का भी शौक है। मैं पहले आर्मी स्कूल मे पढ़ता था लेकिन बाद में मैं केन्द्रिय विद्दालय में चला गया। मेरी एक छोटी बहन और एक छोटा भाई है । मैंने कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। मुझे वाद-विवाद,सुलेख लेखन,निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार मिले हैं। मैंने खेल-कुद में भी कइ पुरस्कार जीते है। मैंने क्रिकेट मे ५ बार और शतरंज मे २ बार अपने विद्दालय का प्रतिनिधित्व किया है। मेरे माता-पिता ने मेरा हर वक़्त साथ दिया है,उन्होंने मुझे हर समय आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है। मैं अपने देश कि बहुत सेवा करना चहता हुँ। मैं ३ वर्ष से एन.सि.सि में हुं।

मेरा सपना

    मैं भी अपने पिताजी कि तरह भरतिय सेना मे अफ़सर बनना चहता हुँ । मेरे बहुत सारे सपने है और मै उन सभी सपनों को पुरा करना चहता हुं और मैं उन सभी को पुरा करने के लिये खूब मेहनत कर रहा हुँ। मैंअपने देश कि बहुत सेवा करना चाहता हुँ