Rishav Kumar Dokania
LIFE IS PRECIOUS
LIFE IS PRECIOUS
नाम ऱीश्व डोकानिया
लिंग पुरुष
जन्म तिथि २३ मार्च १९९७
जन्म स्थान नौगछिया
निवास स्थान बेंगलूर्
देश  भारत
नागरिकता भारतीय
जातियता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
पेशा छात्र
विश्वविद्यालय क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
शौक, पसंद, और आस्था
शौक संगीत सुनना, किताब पढना,क्रिकेट, घुमना
धर्म हिन्दु
पुस्तक डेन ब्राउन, राइली
     मेरा नाम रिशव कुमार डोकानिया है। मेरा जन्म बिहार के नव्गछिया जिले मे २३ मार्च १९९७ को हुआ था । मेरे पिता का नाम मोहन और माता का नाम अन्नपुर्ना है । व्यापार के कारण हमे तमिल नाडु मे अपना घर बसाना पडा । मेरी पहली ६ साल की पढाई तिरुप्पूर मे हुई और उसके बाद मैने ऊटी मे बोर्डींग स्कूल मे नाम लिखा लिया । ऊटी मे मुझे पता चला की सिर्फ पढाई करने से जीवन मे सफल नही हो सकते । इस कारण मैने हर प्रतियोगिता मे भाग लेने की कोशिश की । हार-जीत से ज़्यादा ज़रुरी भाग लेना होता है । बोर्डींग स्कूल मे मैने मेरे जीवन के सबसे अच्छे पल बिताए । मुझे यह सोचके दुख होता है कि वो बीते पल वापस नही आएँगे । इसके बाद मैने क्राईस्ट युनिवर्सिटी मे बी कोम करने के लिए नाम लिखाया । 
    मुझे क्रिकेट खेलने का बडा शौक़ है । मैने अपनी स्कूल के तरफ से कई बार प्रतियोगिता मे भाग लिया है और जीता भी है । क्रिकेट से दूर रहना मेरे लिये सम्भव नही है । क्रिकेट के अलावा मुझे घूमना भी बहुत पसंद है । मुझे जीवन मे एक बार वर्ल्ड टूर जाने का मौका चाहिए । मुझे घूमना इसलिए पसंद है क्योकि मुझे तरह-तरह के लोगो से मिलने और उनके बारे मे जानने का मौका मिलता है ।  इसके अलावा मुझे उपन्यास पढना और खाना बनाना अच्छा लगता है । मै बेंगलोर के हर प्रसिध होटल मे खाना खाना चाहता हूँ । 
     मै बडा होकर अपने पिता का व्यापार संभालना चाहता हूँ । इसके लिए मै बहुत मेहनत कर रहा हूँ। व्यापार संभालना आसान काम नही है । इसके लिये व्यक्ति को व्यापार के बारे मे बहुत ज्ञान होना चाहिए । मुझे लगता है कि लोगों के साथ काम करना एक कला है । मुझे व्यापार मे सफलता प्राप्त करने के लिये इस कला को अच्छी तरह से सीखना पडेगा ।   
    जिस दिन मै दूसरों पर न निर्भर रहकर खुद के पैरों पर खडा हो पाऊँगा, उस दिन मुझे बहुत खुशी होगी । मै अपने माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहता हूँ । मैं अपने दिल के बहुत गहराई से दोनों मेरे माता पिता से प्यार करता हूँ ।