S.Hari Om Prakash
नाम हरी ओम प्रकाश
जन्मनाम हरी ओम प्रकाश
लिंग पुरुष
जन्म तिथि १३ मैइ १९९७
जन्म स्थान मरवाड
निवास स्थान रजस्थान
देश  भारत
नागरिकता भारतीय
जातियता भारतीय
शिक्षा तथा पेशा
शिक्षा बी.एस.सी
महाविद्यालय क्रैस्ट जूनियर कालेज,बैगलूर
विश्वविद्यालय क्रैस्ट विश्वविध्यलय ,बैगलूर
उच्च माध्यामिक विद्यालय अदर्शा विध्या समस्थे,बैगलूर
शौक, पसंद, और आस्था
शौक संगीत सुनना,क्रिकेट खेलना,खाना बनाना
धर्म हिन्दु
चलचित्र तथा प्रस्तुति मनोरंजन के लिएँ (बोलिउड और होलिउड)
फेसबुक हरी ओम

तीनो श्रुष्टीकर्ता भ्र्मह,विश्नु,महेश के भक्त होने के कारण मेरे पिताजी ने मेरा नाम "हरि ओम प्रकाश" रखा है। मेरा जन्म १९९७ मे पाँचवे महिने कि १३ तारीख को रजस्थान मे पली जिले के छोटे से गाँव सोजत मे हुआ था। मेरे पिताजी का नाम "सोहन लाल" और माता का नाम "कमला देवि" है। पिताजी व्यापारी है और माता केवल घर-घ्रहस्ति संभालती है। जब मेरा जन्म हुआ था तब पिताजी व्यापार के कारण बंगलूर मे हि रहते थे और माता केवल मेरे जन्म हेतु ही अपने पीहर गइ थी। कुछ एक वर्श के बाद पिताजी ने मुझे और माता को बंगलूर बुला लिया, उस साल पिताजी ने अपनि एक नई दुकान का उद्घाटन किया जो अब एक बडी दुकान मे बदल चुकी है। माता, पिता के अतिरिक्त मेरा एक छोटा भाई है जिस्का नाम मनोहर है। मेरी प्राथमिक शिक्षा "आदरशा विध्या समस्ते" नामक एक जाने-माने स्कूल मे हुइ जिससे मुझे शिक्ष के साथ-साथ खेल-कूद का भी पूरा आनंद मिला। इस स्कूल मे मैने दस्वी तक शिक्षा अर्जित की,दस्वी के बोर्ड परीक्षा मे अछे अंक लाने के कारण मुझे "क्रैस्ट जूनियर कालेज" मे विग्यान के क्षेत्र मे अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त कर्ने का अवसर मिला। ग्यारवी और बारवी की शिक्षा को अर्जित करने के बाद अपने अंडर ग्राजुएट की शिक्षा पाने के लिए "क्रैस्ट यूनिवर्सिटि" मे दाखिला पाया और अभी मेरी पढाई जारी है। मै अपना ज्यादा समय अपने दोस्तो और अपने परिवार के साथ बिताता हू। मुझे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है और मै आगे चल कर एक क्षिक्षक बनना चाहता हू। साल मे एक बार तो मे अपने गाँव सोजत ज़रूर जाता हू,मेरे दादा-दादी के साथ कुछ दिनो का समय व्यथित करने से मुझे बहुत खुशि मिलति है। मेरा एक छोटा सा ख्वाब है की जीवन मे एक बार अस्ट्रेलिया को देखू।